मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
तात्या टोपे स्टेडियम भोपाल मे विन्टर गेम का आयोजन
सहयोग विशेष आवासीय विद्यालय के बच्चों ने प्रतियोगिता मे भाग लिया
एकेएन न्यूज़ नर्मदा पुरम। रविवार को तात्या टोपे स्टेडियम भोपाल मे विन्टर गेम का आयोजन किया गया जिसमें सहयोग विशेष आवासीय विद्यालय(द्रष्टीबाधितार्थ) नर्मदापुरम के बच्चों ने प्रतियोगिता मे भाग लिया। सर्वप्रथम बच्चें विद्यालय से बस से रवाना हुए एवं तात्या टोपे स्टेडियम भोपाल में पहुचें, बच्चों के साथ विध्यालय की महिला शिक्षक,पुरुष शिक्षक एवं विध्यालय के कर्मचारीगण भी गए।
तात्या टोपे स्टेडियम भोपाल मे आयोजित विन्टर गेम अलग अलग जिले के दिव्यान्ग बच्चों ने भाग लिया। जिसमे सहयोग विशेष आवासीय विद्यालय (द्रष्टीबाधितार्थ) नर्मदापुरम बच्चों ने सराहनीय प्रदर्शन दिया, बालिका वर्ग के 16 से 20 पावर ऑफ रिस्ट मे कक्षा 10 की छात्रा सुश्री लीला पराची ने तीसरा स्थान प्राप्त किया,100 मीटर दोड़ 15 से 20 वर्ष में कक्षा 12 की छात्रा मीना उईके ने प्रथम स्थान, रीना उईके ने द्वितीय स्थान एवं लीला परची ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दोड़ 12 से 15 वर्ष में विध्याल की कक्षा 8 की छात्र ऋषिका भलावी ने प्रथम स्थान, स्वाती केवट ने द्वितीय स्थान एवं कक्षा 7 की छात्रा अंशिका अहिरवार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, हिट द बाल बालिका वर्ग में लीला पराची ने प्रथम, रीना उईके द्वतीय एवं मीना उईके ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, हिट द बाल बालिका वर्ग 12 से 15 वर्ष में कक्षा 7 की छात्रा वैष्णवी मेहरा ने प्रथम, आयुषी ने द्वतीय, एवं स्वाती केवट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, हिट द बाल बालक वर्ग में कक्षा 8 के छात्र अजय यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दोड़ बालक वर्ग 15 से 20 वर्ष में कक्षा 11 के छात्र कृष्णा कुशवाह ने प्रथम स्थान, उपेन्द्र बहेलिया ने द्वतीय स्थान एवं पंचम मेहरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, बच्चों ने कुल 17 अवॉर्ड जीते, विद्यालय के बच्चों ने बहुत की उत्तम प्रदर्शन दिया। सभी दर्शकों ने बच्चों की बहुत प्रशंसा की एवं आशीर्वाद दिया की वह आगे जीवन मे भी ऐसे ही तरक्की करते रहे।
No comments:
Post a Comment