नर्मदापुरम पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी के संबंध में जारी की एडवाइजरी* *साइबर अपराधियों के द्वारा किए जा रहे ठगी के मामलों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई* - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 26 November 2024

नर्मदापुरम पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी के संबंध में जारी की एडवाइजरी* *साइबर अपराधियों के द्वारा किए जा रहे ठगी के मामलों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई*


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


*नर्मदापुरम पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी के संबंध में जारी की एडवाइजरी*

*साइबर अपराधियों के द्वारा किए जा रहे ठगी के मामलों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई*


एकेएन न्यूज़ नर्मदापुरम। पिछले कुछ समय से साइबर अपराधियों द्वारा डिजिटल अरेस्ट के नाम पर आम नागरिकों को ठगने के मामले सामने आ रहे हैं। इस संबंध में नर्मदापुरम पुलिस विभाग ने एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें इन ठगी के मामलों में फंसे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अजनबी से आए कॉल या व्हाट्सअप कॉल पर विश्वास न करें, खासकर अगर वह कॉल पाकिस्तान या अन्य विदेशी नंबरों से आ रही हो।

*साइबर अपराधियों की कार्यप्रणाली:*

साइबर अपराधी आम तौर पर व्हाट्सअप कॉल या फोन कॉल के माध्यम से संपर्क करते हैं। कॉल करने वाले अपराधी खुद को एनसीबी, सीबीआई, ईडी, एनआईए या अन्य किसी जांच एजेंसी के अधिकारी के रूप में पेश करते हैं। वे आरोप लगाते हैं कि आरोपी के नाम पर नशीली दवाओं से संबंधित सामग्री का पार्सल भेजा गया है और इसकी जांच की जा रही है। इसके बाद, अपराधी डराने-धमकाने की रणनीति अपनाते हुए पीड़ित से पैसों की मांग करते हैं। कभी-कभी वीडियो कॉल पर फर्जी नोटिस दिखाकर ‘डिजिटल अरेस्ट’ की धमकी दी जाती है और पीड़ित को घर में बंद रहने के लिए कहा जाता है।

*एहतियात बरतने की सलाह:*

पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह एवं नर्मदापुरम पुलिस ने नागरिकों को सचेत किया है कि वे अंजान नंबरों से आने वाली कॉल्स का जवाब न दें, विशेषकर जब नंबर पाकिस्तान (+92) या अन्य विदेशी नंबरों से हो। इसके अलावा, पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि भारतीय कानून में डिजिटल अरेस्ट का कोई प्रावधान नहीं है, इसलिए किसी के भी कहने पर खुद को बंद करना या किसी से संपर्क न करने का दबाव न बनाएं। नागरिकों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे बैंक खाते की जानकारी, आधार कार्ड आदि किसी से साझा न करने की भी सलाह दी गई है।

*अगर आप ठगी का शिकार होते हैं तो क्या करें:*

पुलिस विभाग ने सायबर अपराधों से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। यदि किसी व्यक्ति को इस प्रकार का साइबर ठगी का सामना करना पड़ता है तो वह तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं। इसके अलावा, नागरिक www.cybercrime.gov.in पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं, या सायबर क्राइम हेल्पलाइन (टोल फ्री नंबर 1930) पर संपर्क कर सकते हैं। नर्मदापुरम सायबर फ्रॉड हेल्पलाइन नंबर 7049126590 पर भी शिकायत की जा सकती है।

पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह एवं पुलिस विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहें और इन प्रकार की ठगी के मामलों में किसी प्रकार की जानकारी साझा न करें।


No comments:

Post a Comment

केसला पुलिस ‌ने अतंराज्यीय स्तर पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के मास्टर माईड सहित अन्य को धर दबोचा पुलिस ने घटना के 48 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार किया

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ केसला पुलिस ‌ने अतंराज्यीय स्तर पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के मास्टर माईड सहित अन्य को धर दबोचा पुलिस ने घटना के 48...

Post Top Ad

Responsive Ads Here