प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदा पुरम में संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 27 November 2024

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदा पुरम में संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदा पुरम में

 संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया


एकेएन न्यूज़ नर्मदा पुरम। कार्यालय आयुक्त शिक्षा, मध्य प्रदेश शासन ,सतपुड़ा भवन भोपाल के आदेश अनुसार प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में संविधान दिवस  पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्राध्यापक गणेश छात्र-छात्राओं ने संविधान के महत्व को समझा और उसके द्वारा प्रदत अधिकारों के महत्व को समझने का अवसर प्राप्त किया। 

कार्यक्रम का प्रारंभ संविधान के प्रस्तावना के वाचन से किया गया प्राचार्य डॉ रामकुमार चौकसे ने संविधान के महत्व को एवं संवैधानिक वाद विवाद को देखने के लिए लिंक की जानकारी दी। उन्होंने संवैधानिक मूल्यों के निर्वाह से संबंधित विषयों पर भी जानकारी दें यह पूरी गतिविधि प्राचार्य के सानिध्य में संपन्न हुआ ।

इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे नुक्कड़ नाटक, संवैधानिक विषयों पर भाषण एवं पोस्टर मेकिंग का आयोजन किया गया।

प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम रूशाली गहलोत, द्वितीय पूजा बानिया,तृतीय संबल अली रहे। प्रथम सानिया एवं द्वितीय स्थान पर नेहा रही। सभी विजेताओं को अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ एल एल शर्मा थे इस अवसर पर डॉ अमिता जोशी ,डॉ संजय चौधरी ,डॉ अरुण शर्मा ,डॉ अपूर्वा वर्मा एवं अन्य प्राध्यापक गण एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।



No comments:

Post a Comment

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता के संग" अभियान के तहत नर्मदा एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा रैली का आयोजन

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  "हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता के संग" अभियान के तहत नर्मदा एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन द...

Post Top Ad

Responsive Ads Here