एके एन न्यूज़ एडिटर इन चीफ
02 जनवरी को होगा नर्मदापुरम में भव्य शौर्य यात्रा संचलन
नर्मदा पुरम। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक में 02 जनवरी को दोपहर 1बजे नर्मदापुरम नगर में संचलन के माध्यम से होने जा रही है । शौर्य जागरण यात्रा में अधिक से अधिक संख्या बल के साथ उपस्थित रहने का आग्रह सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से प्रान्त सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिवजी राठौर ने किया उन्होंने बताया कि शौर्य यात्रा एस एन जी ग्राउंड से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सेठानी घाट में धर्म सभा एवं मां नर्मदा की आरती के बाद विराम लेगी।
जिला मंत्री चेतन राजपूत ने सकल हिंदू समाज एवं सभी मातृ संगठनों से शौर्य यात्रा में सहभागी बनने का आवाहन किया।जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अनूप तिवारी ने कहा कि मान वंदना यात्रा की तर्ज पर हमें हिंदू धर्म रक्षार्थ शौर्य यात्रा को जोर शोर से निकलना है। नगर उपाध्यक्ष अनुरुद्ध चंसौरिया ने कहा कि जिस प्रकार का जोश कारसेवकों ने अयोध्या में दिखाया था। हमें उसी शौर्य दिवस की जागरण यात्रा हिंदुत्व बचाने के लिए निकालनी है। उक्त अवसर पर जिला संयोजक नितिन मेषकर नगर कार्याध्यक्ष महेश वालेचनी नगर मंत्री यश शर्मा नगर संयोजक संदीप यदुवंशी नगर संयोजिका अनीता तिवारी सह संयोजिका आरती मालवीय सत्संग प्रमुख अर्चना सातपुते कुसुम मेहरा प्रखरराज शर्मा सुरेन्द्र साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment