सात दिवसीय पचमढ़ी महोत्सव का गुरुवार से शुभारंभ साहसिक गतिविधियां एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अदभुत समावेश पचमढ़ी महोत्सव का शुभारंभ सीएम राइज स्कूल प्रांगण में पर्यटक 1 जनवरी को करेंगे वर्ष के पहले सूर्यउदय के दर्शन। - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 25 December 2024

सात दिवसीय पचमढ़ी महोत्सव का गुरुवार से शुभारंभ साहसिक गतिविधियां एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अदभुत समावेश पचमढ़ी महोत्सव का शुभारंभ सीएम राइज स्कूल प्रांगण में पर्यटक 1 जनवरी को करेंगे वर्ष के पहले सूर्यउदय के दर्शन।


 


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


सात दिवसीय पचमढ़ी महोत्सव का गुरुवार से शुभारंभ

साहसिक गतिविधियां एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अदभुत समावेश 

पचमढ़ी महोत्सव का शुभारंभ सीएम राइज स्कूल प्रांगण में 

पर्यटक 1 जनवरी को करेंगे वर्ष के पहले सूर्यउदय के दर्शन। 


नर्मदापुरम । नर्मदापुरम जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी, में ‘पचमढ़ी महोत्सव’ का आयोजन गुरुवार से कॉर्निवाल यात्रा से शुभारंभ होगा, यह महोत्सव 26 दिसंबर, 2024 से 1 जनवरी 2025 तक एक सप्ताह तक मनाया जा रहा है, जिसमें साहसिक गतिविधियों से लेकर प्रदेश की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी की जा रही है। 

पर्यटकों के लिए 'जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (DATCC)  एवं जिला प्रशासन द्वारा सभी तरह का ध्यान रखते हुए महोत्सव का आयोजन किया गया है।

पर्यटक स्टार गेजिंग, बर्ड वॉचिंग/पोलो गार्डन ट्रेल, नेचर वॉक, ट्रेकिंग, पचमढ़ी ऑन साइक्लिंग, वटरफ्लाई पार्क एक्टिविटी, टेम्पल वॉक, हैरिटेज वॉक, बोन फायर नाइट केम्पिंग, नाईट ट्रेकिंग, रॉक आर्ट पेंटिंग वॉक, फूड फेस्टिवल (पारंपरिक एवं मिलेट्स), आर्मी बेंड प्रस्तुति, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति, अन्य उत्पादों की प्रदर्शनी, पचमढ़ी रन, बॉलीवुड सिंगर इशिता विश्वकर्मा के गीतों की प्रस्तुति, जुम्बा एवं एक शाम संगीत के नाम में शामिल हो सकते हैं।

1 जनवरी 2025 को नव वर्ष पर पर्यटक पचमढ़ी में  वर्ष के पहले सूर्योदय का आनंद लेंगे, साथ ही पचमढ़ी के प्राकृतिक सौंदर्य के निहारेंगे। पचमढ़ी महोत्सव 2024-25 पुरातत्व ,पर्यटन, संस्कृति और साहसिक गतिविधियों एवं स्थानीय व्यंजन का अद्वितीय संगम है, और पर्यटकों के लिए यादगार पल प्रदान करता है। 

पचमढ़ी महोत्सव के दौरान पर्यटक हेरिटेज और धार्मिक पर्यटन के कार्यक्रम में मुख्य तौर पर हेरिटेज रॉक आर्ट पेंटिंग, हेरिटेज वॉक और धार्मिक स्थल जैसे चौरागढ़, महादेव मंदिर और अन्य मंदिर की यात्रा भी कर सकेंगे। ये गतिविधियां पचमढ़ी की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर का अन्वेषण करने का अनूठा अवसर प्रदान करेंगी। 

पचमढ़ी महोत्सव 2024-25 पर्यटन, संस्कृति और साहसिक गतिविधियों का अद्वितीय संगम साबित होगा, और पर्यटकों को अदभुत अनुभव और यादगार पल प्रदान करेगा।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here