नर्मदालोक का जल्द होगा कार्य शुरू* आर्किटेक्ट टीम ने किया घाटों का निरीक्षण *घाट की संरचना देखी, जल निकासी जानकारी ली* - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 27 December 2024

नर्मदालोक का जल्द होगा कार्य शुरू* आर्किटेक्ट टीम ने किया घाटों का निरीक्षण *घाट की संरचना देखी, जल निकासी जानकारी ली*


 

एके एन न्यूज़ एडिटर इन चीफ


*नर्मदालोक का जल्द होगा  कार्य शुरू* 
आर्किटेक्ट टीम ने किया घाटों का निरीक्षण 

*घाट की संरचना देखी, जल निकासी जानकारी ली* 

नर्मदापुरम्। नगरपालिका की महत्वाकांक्षी योजना नर्मदा लोक का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है। कार्य शुरू करने से पूर्व आर्किटेक्ट (वास्तुकार) की टीम ने घाटों का बारीकि से निरीक्षण किया। घाट की संरचनात्मक स्थिरता की जांच की। पानी निकासी की जानकारी ली। टीम के निरीक्षण के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, उपयंत्री आयुषी रिछारिया उपस्थित थीं। 

वास्तुकार टीम ने किया निरीक्षण 

*नपा उपयंत्री आयुषी रिछारिया ने बताया कि नर्मदा लोक का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। आर्किटेक्चर की टीम ने घाटों का निरीक्षण किया है। आर्किटेक्चर की टीम में प्रमुख वास्तुकार सचिन बारेकर, वास्तुकार समीर खान, स्ट्रेक्चरल इंजीनियर इनायत शामिल थी। जिन्होंने डिजाइन की व्यवहारयता, जल निकासी प्रणाली और मौजूदा घाट की संरचना का अवलोकन किया है। ध्यान रहे कि जो आर्किटेक्चर टीम ने निरीक्षण किया है वे भारत के संसद भवन के निर्माण की टीम में शामिल थे।*

*गोंदरीघाट से खर्राघाट तक बनेगा कोरिडोर* 

नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने बताया कि हमारे वरिष्ठ जनप्रतिनिधि सांसदद्वय और विधायकगणों के मार्गदर्शन में नगर विकास के कार्य लगातार किए जा रहे हैं। लगभग 20 करोड़ की लागत से नर्मदा लोक का निर्माण गोंदरीघाट से खर्राघाट तक होगा। उक्त कार्य तीन चरणों में होगा। प्रथम चरण का कार्य शुरू हो चुका है। जिसमें सेठानीघाट और पर्यटन घाट शामिल हैं। सड़कें चौड़ी होंगी, पार्किंग स्थल बनेगा और श्रद्धालुओं के लिए अधिकतम सुविधा जुटाई जाएंगी। 

*धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा* 

*नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने बताया कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्य किए जाएंगे। जिनमें नर्मदा के नाम से पार्क बनाए जाएंगे। सड़कों का नामकरण, जगह-जगह फव्वारें लगाना, दीवारों पर नर्मदा के संस्कृति और सभ्यता को दिखाने वाले चित्रों का निर्माण, नर्मदा किनारे के मंदिरों का विकास, संरक्षण के साथ जीर्णोद्धार किया जाना है।*




No comments:

Post a Comment

कैरियर काउंसलिंग योजना अंतर्गत काउंसलर्स की टीम गठित करने हेतु आवेदन आमंत्रित 08 अगस्‍त तक कर सकते है आवेदन

  कैरियर काउंसलिंग योजना अंतर्गत काउंसलर्स की टीम गठित करने हेतु आवेदन आमंत्रित 08 अगस्‍त तक कर सकते है आवेदन नर्मदापुरम।  जिला रोजगार अधिका...

Post Top Ad

Responsive Ads Here