जय हो समिति का स्वच्छता अभियान निरंतर जारी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 29 December 2024

जय हो समिति का स्वच्छता अभियान निरंतर जारी


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 
 

जय हो समिति का स्वच्छता अभियान निरंतर जारी 


नर्मदापुरम। जय हो समिति के नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान का 236वां सप्ताह परमहंस घाट पर संपन्न हुआ। यह अभियान नर्मदा नदी के घाटों की स्वच्छता बनाए रखने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

 236 सप्ताह यानी करीब 4.5 साल से लगातार यह अभियान चल रहा है, जो समिति के सदस्यों और स्थानीय लोगों की दृढ़ता और नर्मदा मैया के प्रति उनके प्रेम को दर्शाता है। इस अभियान के माध्यम से नर्मदा नदी के घाटों को प्लास्टिक, कचरे और अन्य प्रदूषकों से मुक्त रखने का कार्य किया जाता है। 

यह अभियान अन्य संगठनों और समितियों के लिए प्रेरणादायक है, जिससे देशभर में नदियों और जल स्रोतों की स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। इस अवसर पर अंकित सागर, आशीष सोनी, अश्वनी दायमा, सागर पटैल, राजेश वर्मा, प्रथम बावरिया, सौरभ वर्मा, विकास गुप्ता, संजु प्रजापति, जतिन यादव, अनुराग वर्मा, पंकज मेहरा, कौशिक बावरिया, राजा यादव, विशाल बावरिया उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया  पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए नर्मदा...

Post Top Ad

Responsive Ads Here