स्प्रिंगडेल्स स्कूल का कैडेट रिपब्लिक डे कैंप के लिए चयनित कॉरपोरल आदर्श तिवारी का चयन हुआ - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 27 December 2024

स्प्रिंगडेल्स स्कूल का कैडेट रिपब्लिक डे कैंप के लिए चयनित कॉरपोरल आदर्श तिवारी का चयन हुआ


 


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


स्प्रिंगडेल्स स्कूल का कैडेट रिपब्लिक डे कैंप के लिए चयनित
कॉरपोरल आदर्श तिवारी का चयन हुआ


नर्मदा पुरम। स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल का एनसीसी कैडेट रिपब्लिक डे कल्चरल कैंप दिल्ली के लिए रवाना हुआ। कैडेट की इस उपलब्धि पर 13 एमपी बटालियन के कमान अधिकारी एवं संस्था के डायरेक्टर ने कैडेट की मेहनत और समर्पण को सराहा। 

कैडेट का समर्पण और परिश्रम 13 एमपी बटालियन नर्मदापुरम एवं विद्यालय का नाम गर्व से रोशन कर रहा है। होनहार कैडेट कॉरपोरल आदर्श तिवारी न केवल अपनी मेहनत से सम्मान प्राप्त कर रहा है बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन गया है। 

स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर डॉ आशीष चटर्जी एवं प्राचार्य मोना चटर्जी ने कैडेट को चयन हेतु बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। एनसीसी केयर टेकर शेख कमर ने  कैडेट को भोपाल रेल्वे स्टेशन से शुभकामनाएं देकर रवाना किया।


No comments:

Post a Comment

कलश यात्रा एवं महिलाओं को वृक्ष और बीज वितरित किए महिलाओं ने हरियाली गीत गाए

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   कलश यात्रा एवं महिलाओं को वृक्ष और बीज वितरित किए  महिलाओं ने हरियाली गीत गाए  नर्मदापुरम। जन अभियान परिषद द्वारा न...

Post Top Ad

Responsive Ads Here