कलश यात्रा एवं महिलाओं को वृक्ष और बीज वितरित किए महिलाओं ने हरियाली गीत गाए - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 28 July 2025

कलश यात्रा एवं महिलाओं को वृक्ष और बीज वितरित किए महिलाओं ने हरियाली गीत गाए

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 



 कलश यात्रा एवं महिलाओं को वृक्ष और बीज वितरित किए 

महिलाओं ने हरियाली गीत गाए 


नर्मदापुरम। जन अभियान परिषद द्वारा नवांकुर संस्था ज्ञान सरोवर वेलफेयर सोसायटी ने नवांकुर सखी योजना कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम रोहना में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम प्रदेश में नवांकुर सखी योजना कार्यक्रम के अंतर्गत अमावस्या से प्रारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत ग्राम रोहना में नवांकुर संस्था ज्ञान सरोवर वेलफेयर सोसायटी ने नवांकुर सखी कार्यक्रम आयोजित कर कलश यात्रा एवं महिलाओं को वृक्ष वितरित के साथ अलग अलग चीजों के बीज वितरित किए गए।

 इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया हरियाली गीत के साथ यात्रा का शुभारंभ किया गया। वहीं ज्ञान सरोवर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष साहिल तिलोटिया ने बताया कि यात्रा जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक पवन सहगल और विकासखण्ड समन्वयक नरेंद्र देशमुख के नेतृत्व में किया जा रहा है। नवांकुर सखी में ग्राम की महिलाओं की भूमिका बताई गई। 

कार्यक्रम में विभिन्न महिला उपस्थित रही जिन्हें बील ,अर्जुन, पारिजात,आवला, मुनगा ,आम ,जामुन, जाम, अमलताश के पौधे ओर बीजों का वितरण किया गया। प्रभारी ने अतिथियों का एवं महिला सखियों का आभार व्यक्त किया गया। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् से परामर्शदाता राजेंद्र कुशवाह द्वारा नवांकुर सखी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी ग्राम की महिलाओं को दी गई। 

परामर्शदाता ने बताया की यह पाँच दिवसीय हरियाली यात्रा प्रत्येक विकासखण्ड के प्रत्येक सेक्टर में निकाली जाएगी उक्त कार्यक्रम में ग्राम की सरपंच शर्मिला राजपूत ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति से प्रज्वल राजपूत ,कल्याण सिंह राजपूत , पंचायत सचिव विजय कुमार, आंगनवाड़ी मंजू पटवा,आशा ,मैना राजपूत संतोष राजपूत,भजन भलावी अन्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधान जिला एवं सेंशन न्यायाधीश रामकुमार चौबे का विदाई समारोह आयोजित ।

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ प्रधान जिला एवं सेंशन न्यायाधीश रामकुमार चौबे का विदाई समारोह आयोजित । नर्मदापुरम। जिला अधिवक्ता संघ सभागार में आज प...

Post Top Ad

Responsive Ads Here