मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई नर्मदा में आस्था की डुबकी
गरीबों को यथाशक्ति दान कर पुण्य लाभ अर्जित किया
नर्मदा पुरम। सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाई और यथाशक्ति दान पुण्य कर पुण्य लाभ अर्जित किया। सोमवती अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं में एक दिन पूर्व से ही मां नर्मदा के तटो पर अपना डेरा जमा दिया था। वहीं रात्रि जागरण कर भजन कीर्तन करते हुए अल सुबह मां नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाई। और भगवान सत्यनारायण की पूजा अर्चना कर गरीबों को यथाशक्ति दान किया।
इस दौरान सेठानी घाट कोरी घाट मंगलवारा घाट विवेकानंद घाट पोस्ट ऑफिस घाट सहित विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा में डुबकी लगाई और विधि विधान के साथ मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। गौरतलब है साल की समाप्ति पर पड़ने वाली आखरी सोमवती अमावस्या के चलते रेलवे स्टेशन बस स्टैंड पर दिनभर भारी भीड़ लगी रही।
No comments:
Post a Comment