आबकारी विभाग द्वारा शुष्क दिवस के मद्देनजर अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध निरंतर की जा रही कार्यवाही अंग्रेजी /देशी शराब के कुल 130 पाव के साथ मोटरसाइकिल एवं स्कूटी जप्त दो आरोपी गिरफ्तार मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही जप्त शराब एवं वाहन की अनुमानित कीमत 118000/-* - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 25 January 2025

आबकारी विभाग द्वारा शुष्क दिवस के मद्देनजर अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध निरंतर की जा रही कार्यवाही अंग्रेजी /देशी शराब के कुल 130 पाव के साथ मोटरसाइकिल एवं स्कूटी जप्त दो आरोपी गिरफ्तार मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही जप्त शराब एवं वाहन की अनुमानित कीमत 118000/-*


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


*आबकारी  विभाग द्वारा शुष्क दिवस के मद्देनजर अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध निरंतर की जा रही कार्यवाही

 अंग्रेजी /देशी  शराब के  कुल 130 पाव के साथ मोटरसाइकिल एवं स्कूटी जप्त

 दो आरोपी गिरफ्तार मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही जप्त शराब एवं वाहन की अनुमानित कीमत 118000/-* 

 

  नर्मदापुरम । कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के 26 जनवरी गणतंत्र दिवस ड्राय डे को दृष्टिगत रखते हुए  अवैध शराब के विक्रय निर्माण संग्रहण, परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश एवं  जिला आबकारी अरविंद सागर  के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत* नर्मदापुरम शहर में दिनांक 23.1.2025 की रात्रि के समय गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर सांगा खेड़ा कला बीकोर  मार्ग पर नाकेबंदी करने पर दो आरोपियों छोटेलाल पिता भगवान दास एवं सुरेश पिता सुखलाल निवासी सर्रा केसली  थाना माखन नगर के पास से लगभग पौने दो पेटी अंग्रेजी व्हिस्की एवं रम  शराब कुल 80 पाव बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 1 क के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर मदिरा एवं मोटरसाइकिल जप्त किया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने हेतु जमानत मुचलके पर रिहा किया गया ।

जप्त मदिरा एवं मोटरसाइकिल की कीमत लगभग ₹60000 आकी गई है ।

 *नर्मदापुरम वृत अ* दिनांक 24/01/2025 को वृत नर्मदापुरम शहर में  आबकारी टीम द्वारा सब्जी मंडी के समीप एक स्कूटी को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली  | तलाशी में स्कूटी से एक पेटी सादा शराब पाई गई | वाहन चालक आबकारी टीम को देखकर मौके से फरार हो गया| मौके पर संपूर्ण कार्यवाही कर कार्यवाही का वीडियो आदि बनाकर ,जप्त मदिरा एवं वाहन कब्जे आबकारी लेकर अज्ञात आरोपी पर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1 (क) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया जप्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत 58000 /- है |

जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर द्वारा बताया गया कि अवैध मदिरा परिवहन, विक्रय ,संग्रहण एवं निर्माण के खिलाफ पूरे नर्मदा पुरम जिले में आबकारी टीमों द्वारा लगातार कार्रवाइयों की जा रही है एवं आगे भी इस प्रकार की कारवाइयां जारी रहेगी ।

उक्त कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक सुयश फौजदार  वृत नर्मदा पुरम बी वासुदेवाचार्य त्रिपाठी एवं मुख्य आरक्षक  रघुवीर प्रसाद ,आबकारी आरक्षक धर्मेंद्र बारंगे , मोहन यादव आबकारी आरक्षक योगेश कुमार का विशेष योगदान था।


No comments:

Post a Comment

स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का रंगारंग उत्सव

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का रंगारंग उत्सव नर्मदा पुरम। स्प्रिंगडेल्स सीनियर ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here