नर्मदापुरम जोन-2 के विभिन्‍न क्षेत्रों में शनिवार को विद्युत सप्‍लाई बंद रहेगी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 3 January 2025

नर्मदापुरम जोन-2 के विभिन्‍न क्षेत्रों में शनिवार को विद्युत सप्‍लाई बंद रहेगी


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


 नर्मदापुरम जोन-2 के विभिन्‍न क्षेत्रों में शनिवार को विद्युत सप्‍लाई बंद रहेगी 


नर्मदापुरम।- प्रबंधक (शहर) म.प्र.म.क्षे.वि.वि.क.मि. नर्मदापुरम जोन-2 के प्रबंधक (शहर) ने जानकारी देते हुए बताया कि 04 जनवरी 2025 को नर्मदापुरम जोन-2 क्षेत्र अन्तर्गत 33/11 के.वी उपकेन्द्र मिल्क डेयरी में 5 MVA से 8 MVA पावर ट्रान्सफार्मर की क्षमता वृध्दि होना है, जिस कारण 33/11 के.वी मिल्क डेयरी उपकेन्द्र से निकलने वाले निम्न 11 के.वी फीडर पर विद्युत सप्लाई तक बन्द रहेगी।

      प्राप्‍त जानकारी अनुसार प्रभावित क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड फीडर अंतर्गत जिला जेल पुलिस लाइन, कमिश्नर कॉलोनी, इन्द्रप्रस्‍थ, पटवारी कॉलोनी, बाबई रोड, कलिका नगर, बैंक कॉलोनी आदि क्षेत्र में सुबह 08:00 से शाम 05:00 बजे तक,  आई टी आई फीडर अंतर्गत पुराना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, तवा कॉलोनी, महिला जेल के आस पास एरिया, शांति नगर आदि क्षेत्र में सुबह 10:00 से शाम 05:00 बजे तक,  मालाखेडी फीडर अंतर्गत व्यंकटेस परिसर, बाबई रोड, मंगलमय परिसर, डिवाईन सिटी, चक्कर रोड, सांई विहार कॉलोनी, रेशम केन्द्र, आजाद चौक, कलेक्टर बंगला, पांच बंगला आदि क्षेत्र में सुबह 10:00 से शाम 05:00 बजे तक,  नर्मदा टाउन फीडर अंतर्गत सांई ईडन पार्क, मंगलमय विलास, कुलामडी रोड़, नर्मदा टाउन आदि क्षेत्र में सुबह 10:00 से शाम 05:00 बजे तक एवं कलेक्ट्रेट फीडर अंतर्गत कोर्ट परिसर, कलेक्ट्रेट परिसर आर सी सी माल आदि क्षेत्र में सुबह 08:00 से 10:00 बजे तक विद्युत सप्‍लाई बंद रहेगी। बताया गया कि आवश्यक्ता अनुसार समय में परिवर्तन किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजभवन, पचमढ़ी में किया ध्वजारोहण* *स्वतंत्रता दिवस पर गरिमामय समारोह आयोजित हुआ*

  *राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजभवन, पचमढ़ी में किया ध्वजारोहण* *स्वतंत्रता दिवस पर गरिमामय समारोह आयोजित हुआ* *नर्मदापुरम। राज्यपाल मंगुभाई ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here