मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया
प्राचार्य श्री नरवारे द्वारा छात्र-छात्राओं सहित स्टाफ के अधिकारी कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी
नर्मदा पुरम। 76 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर संस्था प्रमुख डॉ पी सी नरवारे द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। प्राचार्य श्री नरवारे द्वारा सभी छात्र-छात्राओं और स्टाफ के अधिकारी कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी को संकल्प दिलाया कि जहां है जैसे हैं अपने अधिकारों के साथ नैतिक कर्तव्य का निर्वहन भी करें और देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दें । महाविद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा सभी अधिकारियों कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं और महाविद्यालय स्टाफ द्वारा लगाए गए भारत माता के गगनभेदी नारों से प्रांगण गूंज उठा था।
No comments:
Post a Comment