गणतंत्र दिवस समारोह में आयुष चिकित्सक डॉ करोजिया को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया डॉ.श्रीराम करोंजिया को देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर कलेक्टर ने किया सम्मान डा करोजिया को बधाई देने वालो का लगा तांता - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 26 January 2025

गणतंत्र दिवस समारोह में आयुष चिकित्सक डॉ करोजिया को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया डॉ.श्रीराम करोंजिया को देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर कलेक्टर ने किया सम्मान डा करोजिया को बधाई देने वालो का लगा तांता


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


गणतंत्र दिवस समारोह में आयुष चिकित्सक डॉ करोजिया को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया 

डॉ.श्रीराम करोंजिया को देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर कलेक्टर ने किया सम्मान

डा करोजिया को बधाई देने वालो का लगा तांता 


नर्मदापुरम।  जिले में 76 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का मुख्य समारोह पुलिस परेड मैदान पर संपन्न हुआ। जिला स्तर के इस कार्यक्रम मे आयुष विभाग से शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नर्मदापुरम मे पदस्थ आरएमओ. डॉ.श्रीराम करोंजिया को देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के अंतर्गत एप्प के माध्यम से जिले में सर्वाधिक हितग्राहियों का प्रकृति परीक्षण कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने एवं अन्य श्रेष्ठ कार्य करने पर जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 इस अवसर पर राज्यसभा सांसद माया नारोलिया नर्मदा पुरम विधायक डॉ सीताशरण शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, जिला आयुष अधिकारी डॉ विमला गढ़वाल आदि उपस्थित थे। 

   इस अवसर पर डॉ शैलेंद्र आर्य, डॉ.अक्षय जैन, डॉ विश्वनाथ अहिरवार, डॉ गौरव भैरूआ, डॉ सुरेंद्र कौशल, डॉ आशुतोष पटेल, डॉ संदीप रघुवंशी, डॉ ललिता उइके, डॉ जयश्री बारस्कर, डॉ प्रीती गौड, डॉ पूनम तिवारी, श्रीमती कला कंडारे एवं अजय सिंह चौहान, वर्षा यादव सहित अन्य लोगों ने बधाई दी।



No comments:

Post a Comment

द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया  पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए नर्मदा...

Post Top Ad

Responsive Ads Here