मोरछली चौक पर स्थित मंदिर में मां नर्मदा की मूर्ति स्थापित की गई - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 26 January 2025

मोरछली चौक पर स्थित मंदिर में मां नर्मदा की मूर्ति स्थापित की गई


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


मोरछली चौक पर स्थित मंदिर में मां नर्मदा की मूर्ति स्थापित की गई, सोमवार से नर्मदा पुराण प्रारंभ होगा

2 फ़रवरी को होगा नर्मदा पुराण का समापन,और 3 फरवरी को हवन शांति और भंडारा किया जाएगा।

 4 फरवरी को मां नर्मदा जी का जन्म उत्सव पूर्ण श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया जाएगा


नर्मदा पुरम। सार्वजनिक श्रीगणेश मां नर्मदा शंकर साईं मंदिर मोरछली चौक पर रविवार को मां नर्मदा की मनमोहक प्रतिमा स्थापित की गई। गौरतलब है कि कई वर्षों पहले मां नर्मदा जयंती महोत्सव मनाए जाने की शुरुआत मोरछली चौक स्थित मंदिर से की गई है जो कि अब परंपरा अनुसार भव्य रूप से मनाई जाती है। इस दौरान सर्वप्रथम मोरछली चौक स्थित मंदिर से सोमवार 27 जनवरी से नर्मदा पुराण प्रारंभ होगा। पंडित जी के द्वारा प्रतिदिन नर्मदा पुराण का वाचन किया जाएगा।

 वहीं आगामी  2 फ़रवरी को नर्मदा पुराण का समापन होगा। और 3 फरवरी को हवन शांति और भंडारा आयोजित किया जाएगा। आगामी 4 फरवरी को मां नर्मदा जी का जन्म उत्सव श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया जाएगा। इस के पश्चात दोपहर 3 बजे मां नर्मदा जी की भव्य शोभा यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से निकलेगी जो की मुख्य मार्ग से होती हुई सेठानी घाट के जल मंच पर पहुंचेगी।









No comments:

Post a Comment

द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया  पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए नर्मदा...

Post Top Ad

Responsive Ads Here