पुलिस ने जिले भर में 316 चालान बनाए, 1,08,500 रूपए का जुर्माना वसूला नर्मदा पुरम पुलिस की यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 14 April 2025

पुलिस ने जिले भर में 316 चालान बनाए, 1,08,500 रूपए का जुर्माना वसूला नर्मदा पुरम पुलिस की यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


पुलिस ने जिले भर में 316 चालान बनाए, 1,08,500 रूपए का जुर्माना वसूला 

नर्मदा पुरम पुलिस की यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी


नर्मदा पुरम। पुलिस मुख्यालय के आदेश पालन में जिले की पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा कर नियमों का उल्लंघन पाया जाने पर कार्यवाही की जा रही है। 

जिले के विभिन्न थानों द्वारा इस अभियान के अंतर्गत कार्यवाही की गई, जो निम्नानुसार है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना कोतवाली 47,थाना देहात 13 चालान, थाना माखन नगर 12 चालान, थाना सोहागपुर 15,थाना पिपरिया 00 चालान, थाना स्टेशन रोड 23 चालान,थाना बनखेड़ी 15 चालान, थाना पचमढ़ी 08, थाना इटारसी 20, थाना पथरौटा 14 चालान, थाना केसला 00 चालान, थाना तवानगर 07 चालान, थाना रामपुर 13 चालान,थाना डोलरिया 05,थाना सिवनी मालवा 15 चालान, थाना शिवपुर 22 चालान, यातायात नर्मदापुरम 65 चालान, यातायात इटारसी 22 चालान, यातायात पिपरिया 00 चालान बनाए गए हैं।इस प्रकार पूरे जिले भर में कुल 316 चालान किया जा कर जुर्माना रुपए 1,08,500 रुपए वसूल किया गया है ।

यह भी उल्लेखनीय है कि यातायात पुलिस द्वारा अभियान में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चार वाहन चालकों पर भी कार्यवाही की गई है ,जिनका प्रकरण न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत किए जाएंगे, सूत्रों की माने तो नर्मदा पुरम पुलिस की यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।


No comments:

Post a Comment

जिला तैराकी की टीम का चयन 25 मई रविवार को पं रामलाल शर्मा महाविद्यालय बुधवाड़ा स्विमिंग पूल में किया जायेगा

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ जिला तैराकी की टीम का चयन 25 मई रविवार को  पं रामलाल शर्मा महाविद्यालय बुधवाड़ा स्विमिंग पूल में किया जायेगा नर्मदापु...

Post Top Ad

Responsive Ads Here