मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर बाबा साहेब की जयंती मनाई
नर्मदा पुरम। भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर बाबा साहेब की जयंती सोमवार को पुराना बस स्टैंड स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा स्थल पर आजाद संघ द्वारा जन्म जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जय भीम के नारों से प्रतिमा स्थल गूंज गया।
बाबा तेरी नेक कमाई तुमने सोती कॉम जगाई भारतीय संविधान अमर रहे, बाबा साहेब अमर रहे समता मूलक समाज संपन्न रहे, इस तरीके के नारे लगाए गए और सभी को बाबा साहेब की जयंती की अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई और संकल्प दिलाया कि हम सब एक हैं किसी प्रकार का भेदभाव हमारे बीच में नहीं है, हम भेदभाव रहे समाज का निर्माण करने के लिए हमेशा तन मन धन से तत्पर रहेंगे और आसपास के क्षेत्र में समता मूलक विकासात्मक समाज का निर्माण करेंगे, किसी से भेदभाव नहीं करेंगे यह विचार देवी प्रसाद मैहर तहसील अध्यक्ष अजाक्स संघ द्वारा रखे गए।
इस अवसर पर संयुक्त सचिव राजेश मेहरा टीकाराम मोहनिया कैलाश मेहरा आदित्य मैहर आजीवन सदस्य जीवन सिंह ऊईके कैलाश मेहरा आरती बकोरिया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment