मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
76 हज यात्रियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण
हज यात्रा में नर्मदापुरम जिले से जाने वाले यात्रियों, का स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला हज कमेटी द्वारा मालाखेड़ी में शिविर लगाया गया
नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश राज्य 2025 के हज में नर्मदापुरम जिले से जाने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के लिए जिला हज कमेटी द्वारा 19 अप्रैल शनिवार को मदरसा सिद्दीकिया मालाखेड़ी में शिविर लगाया गया।
सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार के दिशानिर्देश में स्वास्थ्य टीम द्वारा 76 हज यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ टीकाकरण कार्य किया गया। टीम में डॉ अक्षय रघुवंशी, डॉ प्रोक्षणी मलैया, जिला टीकाकरण शाखा से सतीश पटेल, एएनएम शेख सलमा, श्वेता दुबे, सोनम बाबरिया, भारती जोशी एवं जिला मीडिया प्रभारी सुनील साहू उपस्थित रहे।
टीकाकरण टीम द्वारा समस्त हज यात्रियों को मेनिनजाइटिस वैक्सीन, सीजनल इन्फ्लूएंजा वैक्सीन लगाई गई तथा पोलियो की खुराक पिलाई गई। चिकित्सा दल द्वारा यात्रियों की बुकलेट पर सील लगाकर हस्ताक्षर किए गए।इस अवसर पर जिला हज कमेटी एवं मदरसा सिद्दीकिया मालाखेड़ी की टीम का पूर्ण सहयोग मिला।
No comments:
Post a Comment