मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय नर्मदापुरम के छात्र छात्राओं ने
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत निकाली विशाल रैली
नर्मदा पुरम। शनिवार को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय नर्मदापुरम द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत एक विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के छात्र छात्राएं और समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने इसमें अपनी सहभागिता निभाई इस अवसर पर संस्था प्रमुख डॉ पी सी नरवरे प्राचार्य पॉलिटेक्निक महाविद्यालय नर्मदापुरम द्वारा संकल्प चलाया की जल ही जीवन है इसे हमें बचाना है। जल है तो जीवन है,जल है तो कल है। जल की प्रत्येक बूंद हमें बचाना है और जल का सदुपयोग करें दुरूपयोग नहीं,आने वाली पीढ़ी को जल बचाकर हमें रखना है इस तरीके का संकल्प दिलाया गया। जल जल गंगा संवर्धन अभियान की इस रैली में संस्था के विभागाध्यक्ष देवेश तिवारी, डॉ हेमलता डांगी, सफीना खान ,संकल्प आर्यन मोनिका खत्री जतिन गौर नमामि मिश्रा मनोज वर्मा सहित सूरज रायबोले ,उपेंद्र शुक्ला, देवी प्रसाद मेहर ,सुशील यादव ,विनोद गुर्जर ,निलेश नीतिराज सहित संस्था के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया और जल गंगा संवर्धन अभियान को सफल बनाने में अपनी सहभागिता निभाई।
No comments:
Post a Comment