मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
श्रीमद्भागवत कथा के पाँचवे दिन बाल रूप में श्रीकृष्ण की लीलाओं का मनोहारी वर्णन
पूतना वध से लेकर माखन चोरी तक की कथाओं ने मोहा श्रोताओं का मन
नर्मदापुरम। कोठी बाजार स्थित माँ आदि शक्ति मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पाँचवे दिन श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का भावपूर्ण और आनंददायक वर्णन हुआ। कथा वाचक श्री सद्भव तिवारी 'मानससुमन' ने पूतना वध, शकटासुर वध, त्रिणावर्त वध, नंद बाबा की वापसी और श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का मनोहारी चित्रण किया। कथा में जैसे ही पूतना वध और श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन हुआ, श्रोता भावविभोर हो गए। मक्खन चोरी, ग्वाल बालों के साथ लीलाएं, और यशोदा माँ की ममता से जुड़ी कथाओं ने माहौल को आनंद और भक्ति से भर दिया। कथा में भारी संख्या में श्रद्धालू गण उपस्थित हो रहे हैं।
No comments:
Post a Comment