12वीं-10वीं एमपी बोर्ड का परिणाम घोषित समेरिटंस विद्यालय फिर अव्वल, जुमेराती, माखननगर के परिणाम शत-प्रतिशत - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 6 May 2025

12वीं-10वीं एमपी बोर्ड का परिणाम घोषित समेरिटंस विद्यालय फिर अव्वल, जुमेराती, माखननगर के परिणाम शत-प्रतिशत



 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

12वीं-10वीं एमपी बोर्ड का परिणाम घोषित

समेरिटंस विद्यालय फिर अव्वल, जुमेराती, माखननगर के परिणाम शत-प्रतिशत 


नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मंगलवार को जारी कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा परिणामों में एक बार फिर समेरिटंस ग्रुप के बच्चों ने प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। दोनों विद्यालयों में दोनों कक्षाओं 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहे। 

परिणाम घोषित होते हुए बच्चे विद्यालयों में पहुंचे और खुशि यां मनाईं। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को मिठाई खिलाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्था के डायरेक्टर डॉ आशु तोष कुमार शर्मा ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्राचार्य और शि क्षकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शि क्षकों के परिश्रम और बच्चों की मेहनत रंग लाई। उन्होंने सिद्ध कर दिया कि समेरिटंस ही अव्वल है। 

समेरिटंस विद्यालय जुमेराती 
कक्षा 10वीं 

प्राचार्य श्रीमती निधि दुबे और परीक्षा प्रभारी आरके रघुवंशी ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा में कुल 30 बच्चे सम्मिलित हुए, इनमें से 13 बालक और 17 बालिकाएं थीं। विद्यालय के 25 बच्चे प्रथम श्रेणी, 3 बच्चे द्वितीय श्रेण में  उत्तीर्ण रहे, जबकि दो बच्चों को पूरक आई है। विद्यालय के 9 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए। 

टॉपर 

लक्ष्मी पटवा 97 प्रतिशत
मेहती गौर 95 प्रतिशत
जयश्री द्विवेदी 93.6 प्रतिशत
प्रियांशी बाथरी 93.6 प्रतिशत

कक्षा 12वीं
परीक्षा कुल 27 बच्चे सम्मिलित हुए। इनमें 15 बालक और 12 बालिकाएं थीं। परिणाम शत-प्रतिशत रहा। 2 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 10 बच्चों ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 

टॉपर 
विज्ञान संकाय -

आर्या गुप्ता- 90 प्रतिशत
रूपल गौर 90.8 प्रतिशत
वाणिज्य संकाय -
रौनक शर्मा 89 प्रतिशत
योगेष्वरी 88 प्रतिशत

समेरिटंस विद्यालय माखननगर 
कक्षा 10वीं 

प्राचार्य श्रीमती जागृति सिंह ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा में कुल 40 बच्चे सम्मिलित हुए, इनमें से 18 बालक और 22 बालिकाएं थीं। विद्यालय के 28 बच्चे प्रथम श्रेणी, 9 बच्चे द्वितीय श्रेण में  उत्तीर्ण रहे। जबकि 3 बच्चे तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 

टॉपर 
यशी यादव 95.20 प्रतिषत
प्रगति राजपूत 89.6 प्रतिशत
नमन साहू 89.2 प्रतिशत
साधना यादव 89 प्रतिशत
अंशिका मीना 87.4 प्रतिषत

कक्षा 12वीं
परीक्षा कुल 27 बच्चे सम्मिलित हुए। इनमें 15 बालक और 12 बालिकाएं थीं। परिणाम शत-प्रतिशत रहा। 2 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 10 बच्चों ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 

टॉपर 
वणिज्य संकाय -
आस्था कैथवास 94.8 प्रतिशत
प्रिया मीना 91.6 प्रतिशत

विज्ञान संकाय -
प्रियांशी मीना 91.6 प्रतिशत
दिशामीना 89 प्रतिशत
सोम चौधरी 88 प्रतिशत
सोनम नायर 88 प्रतिशत
सार्थक मीना 87 प्रतिशत
-------------------

No comments:

Post a Comment

म्यूजिक जोन ने साथी बीबीआर गांधी को दी फेयरवेल , संगीतमय गीतों से सजी शाम और कहा तेरे जैसा यार कहा.... श्री गांधी इटारसी से हरिद्वार हो रहे हैं शिफ्ट

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    म्यूजिक जोन ने साथी बीबीआर गांधी को दी फेयरवेल , संगीतमय गीतों से सजी शाम और कहा तेरे जैसा यार कहा.... श्री गांधी ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here