म्यूजिक जोन ने साथी बीबीआर गांधी को दी फेयरवेल , संगीतमय गीतों से सजी शाम और कहा तेरे जैसा यार कहा.... श्री गांधी इटारसी से हरिद्वार हो रहे हैं शिफ्ट - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 6 May 2025

म्यूजिक जोन ने साथी बीबीआर गांधी को दी फेयरवेल , संगीतमय गीतों से सजी शाम और कहा तेरे जैसा यार कहा.... श्री गांधी इटारसी से हरिद्वार हो रहे हैं शिफ्ट


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 
 

म्यूजिक जोन ने साथी बीबीआर गांधी को दी फेयरवेल , संगीतमय गीतों से सजी शाम और कहा तेरे जैसा यार कहा....

श्री गांधी इटारसी से हरिद्वार हो रहे हैं शिफ्ट 


नर्मदापुरम। नर्मदापुरम की प्रतिष्ठित संगीत संस्था 'म्यूजिक जोन' न सिर्फ संगीत के क्षेत्र में वरन मानव मूल्यों को संबंधों, व्यवहार को अपने कार्यक्रमों के माध्यम से जीवित रखने एवं समाज को एक ऐसा संदेश देने का काम कर रही है। म्यूजिक जोन ने अपने वरिष्ठ साथी बीबीआर गांधी को फेयरवेल देते हुए एक संगीतमय गीतों की शाम का आयोजन किया । श्री गांधी जो पिछले 50-60 सालों से इटारसी में निवास करते हैं जो अब अपने परिवार के साथ हरिद्वार शिफ्ट हो रहें हैं । संगीतमय विदाई कार्यक्रम "तेरे जैसा यार कहां " स्थानीय रॉयल वाटिका होटल के खुशनुमा माहौल में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं म्यूजिक जोन के संरक्षक पूर्व विधायक पंडित गिरिजाशंकर शर्मा एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं म्यूजिक ज़ोन के संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी राकेश फौजदार एवं वरिष्ठ संगीतज्ञ  राम परसाई द्वारा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। अतिथियों का जोरदार स्वागत किया । इस मौक़े पर म्यूजिक ज़ोन समस्त सदस्यों ने तेरे जैसा यार कहां  गाकर लोगों को भावविभोर कर दिया | दोस्ती का पैगाम देते हुए असीम बिस्वास के साथ म्यूजिक ज़ोन के सूत्रधार  सईद कुरैशी एवं म्यूजिक ज़ोन के उपाध्यक्ष एवं जनपद पंचायत के सीईओ हेमंत सूत्रकार  ने भी अपने गीत प्रस्तुत किये। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गिरिजाशंकर शर्मा ने गांधी  के साथ अपने स्मरण साझा किये, राकेश फौज़दार जी ने गीतों के मुखड़े के माध्यम से बड़ा ही भावुक वक्तव्य दिया|  म्यूजिक जोन ने कार्यक्रमों के यादगार लम्हों को बीबीआर गांधी को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया । गांधी ने म्यूजिक जोन को संगीत से जुड़ी सामग्री  मॉनिटर स्टैंड एवं अन्य जरुरी सामान भेंट किये। कार्यक्रम में म्यूजिक जोन के सदस्यों के साथ आमंत्रित हस्तियों ने भी अपने गीत प्रस्तुत किये जिनमें नोएडा से आये राजकिशोर दीक्षित ने 'तुम मुझे यूं भुला न पाओगे गीत गाया। 


म्यूजिक जोन के सदस्यों ने दी प्रस्तुति

कार्यक्रम में म्यूजिक जोन के सदस्यों के साथ आमंत्रित हस्तियों ने भी अपने गीत प्रस्तुत किये । जिनमें नोएडा से आये राजकिशोर दीक्षित  ने 'तुम मुझें यूँ भुला न पाओगे', सुनील मिश्रा जी ने 'तेरे मेरे होंठों पे मीठे मीठे गीत मितवा', आदित्य शर्मा ने 'सांसो की जरुरत हो जैसे', कु. भाग्यश्री ने मशहूर गीत  'दीवानी मस्तानी' और सबसे छोटे 4 वर्षीय दाऊ शर्मा ने 'कोई जब तुम्हारा ह्रदय तोड़ दे' गाया| इस अवसर पर कार्यक्रम के संचालक श्री सईद कुरैशी जी ने 'जब भी ये दिल उदास होता है' को श्रोताओं ने खूब पसंद किया, वाटिका होटल के संचालक तारिक़ कुरैशी भी अपने आप को नहीं रोक पाए, उन्होंने भी शानू जी का गीत 'मेरा दिल भी कितना पागल है प्रस्तुत कर सभी को गदगद कर दिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री गिरिजाशंकर शर्मा जी ने गाँधी जी के साथ अपने स्मरण साझा किये, राकेश फौज़दार ने गीतों के मुखडो के माध्यम से बड़ा ही भावुक वक्तव्य दिया| नवोदित कलाकारों एवं मेहमान कलाकारों को स्मृति चिन्ह हेमंत सूत्रकार एवं श्रीमती रूपा चौधरी ने प्रदान किये, मुजिक ज़ोन कार्यक्रमों के यादगार लम्हों को श्री गाँधी को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया गया, गाँधी ने म्यूजिक ज़ोन को संगीत से जुडी सामग्री लेडीज़ मॉनिटर स्टैंड एवं अन्य जरुरी सामान भेंट किये ।

कार्यक्रम में श्रीमती नीलम एवं बीबीआर गाँधी ने उद्बोधन ने सबको भावुक कर दिया, प्रोग्राम में म्यूजिक ज़ोन परिवार के सदस्यों के साथ मुख्य रूप से जनपद उपाध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, प. रामलाल शर्मा स्कूल संचालक अरुण शर्मा राजेंद्र मिश्रा, प्रदीप इंगले, अजय दुबे ताज खान, नवेद खान,अर्बन ग्रीन होटल के संचालक रईस कुरैशी, संतोष वर्मा, शुभम दुबे, प्रिया दुबे, पवन सिंह और भारी संख्या में लोग मौजूद रहे|

No comments:

Post a Comment

कलेक्टर के निर्देशानुसार किए गए नवाचारों का मिला परीक्षा परिणामों में लाभ नर्मदापुरम जिले ने प्रदेश स्तर पर कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में 8वा तथा 12वी में 10वा स्थान किया प्राप्त

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   चमक अभियान से चमका बोर्ड परीक्षा परिणाम कलेक्टर के निर्देशानुसार किए गए नवाचारों का मिला परीक्षा परिणामों में लाभ न...

Post Top Ad

Responsive Ads Here