सहयोग विशेष आवासीय विद्यालय (दृष्टिबाधितार्थ) के दृष्टिबाधित विद्यार्थियों का दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड का परिणाम शत-प्रतिशत रहा सभी बच्चों ने प्रथम श्रेणी में सफल होने का रचा कीर्तिमान - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 6 May 2025

सहयोग विशेष आवासीय विद्यालय (दृष्टिबाधितार्थ) के दृष्टिबाधित विद्यार्थियों का दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड का परिणाम शत-प्रतिशत रहा सभी बच्चों ने प्रथम श्रेणी में सफल होने का रचा कीर्तिमान



मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


सहयोग विशेष आवासीय विद्यालय (दृष्टिबाधितार्थ) के 

दृष्टिबाधित विद्यार्थियों का दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड का परिणाम शत-प्रतिशत रहा 

सभी बच्चों ने प्रथम श्रेणी में सफल होने का रचा कीर्तिमान


नर्मदा पुरम। रसूलिया रोड, भोपाल तिराहा स्थित सहयोग विशेष आवासीय विद्यालय (दृष्टिबाधितार्थ) के विद्यार्थियों ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि समर्पण, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर कोई भी चुनौती असंभव नहीं है। इस वर्ष विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता अर्जित की है। कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान रश्मि काकोडिया- 72.6%, द्वितीय स्थान रीना ऊईके – 60% तथा तृतीय स्थान मीना ऊईके – 65.2% ने प्राप्त किया किया वहीं कक्षा बारहवी में प्रथम स्थान निकिता मालवीय – 81.6%, द्वितीय स्थान आयुषी सराठे – 74.6% तथा तृतीय स्थान गायत्री मलैया – 79.4 % ने  प्राप्त किया साथ ही सुभाष कटारे – 70.4%, लीला पराची – 74.6%, विपाशा ऊईके – 72.6% ने भी अपने उत्कृष्ट परिणाम से विद्यालय की प्रतिष्ठा को और ऊँचाइयों पर पहुँचाया।

विद्यालय के संचालक डॉ. आशीष चटर्जी एवं सुभाशीष चटर्जी, प्राचार्या एवं समस्त शाला परिवार ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ दीं। साथ ही उन्होंने शिक्षकों एवं अभिभावकों के सहयोग के लिए भी आभार प्रकट किया, जिन्होंने विद्यार्थियों का हर कदम पर मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन किया। यह सफलता न केवल विद्यार्थियों के आत्मबल की प्रतीक है, बल्कि समाज को यह संदेश भी देती है कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चे भी यदि उचित अवसर, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सहयोग प्राप्त करें तो वे असाधारण उपलब्धियाँ हासिल कर सकते हैं।


No comments:

Post a Comment

कलेक्टर के निर्देशानुसार किए गए नवाचारों का मिला परीक्षा परिणामों में लाभ नर्मदापुरम जिले ने प्रदेश स्तर पर कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में 8वा तथा 12वी में 10वा स्थान किया प्राप्त

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   चमक अभियान से चमका बोर्ड परीक्षा परिणाम कलेक्टर के निर्देशानुसार किए गए नवाचारों का मिला परीक्षा परिणामों में लाभ न...

Post Top Ad

Responsive Ads Here