कायाकल्प अभियान के तहत बन रही वार्ड 31 में नई सड़क नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने किया निरीक्षण - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 6 May 2025

कायाकल्प अभियान के तहत बन रही वार्ड 31 में नई सड़क नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने किया निरीक्षण


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


कायाकल्प अभियान के तहत बन रही वार्ड 31 में नई सड़क 
नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने किया निरीक्षण



नर्मदापुरम्। नगर में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। वार्ड 31 में पार्षद नरेंद्र पटेल के वार्ड में बन रही कायाकल्प अभियान के तहत नई सड़क का मंगलवार को नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेद्र यादव निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी को सड़क को गुणवत्तापूर्ण बनाने तथा समय पर कार्य पूर्ण के निर्देश दिए। 

साथ ही उन्होंने गर्मी के मौसम के चलते समय-समय पर तराई करने के निर्देश भी निर्माण एजेंसी को दिए गए हैं। उक्त सड़क बजरंग चौक से एसपीएम पुलिया बताई बनाई जा रही है।  
वार्ड 31 में निरीक्षण के दौरान बन रही गुणवत्तापूर्ण सड़क को लेकर वार्डवासियों ने नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव को धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि यह पहलीबार है कि इतनी मजबूत और चौड़ी सड़क बनाई जा रही है। सड़क का निरीक्षण करते समय वार्ड पार्षद  नरेंद्र पटेल, वार्ड 33 की पार्षद वंदना चुटीले के साथ ही वार्डवासी चेतन सोनबड़े, सुधीर बग्गन, विक्की रितेश चौहान, प्रकाश चौहान आदि उपस्थित रहे। 

वार्ड 33 के निर्माण कार्यों का जायजा लिया 
वार्ड 33 में बनी सड़कों का नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा वार्ड पार्षद वंदना चुटीले के साथ निरीक्षण किया गया। इस दौरान संजय नगर स्थित नाले की साफ सफाई की स्थिति देख बारिश पूर्व उसकी साफ सफाई करवाने की बात कहीं। वार्डवासियों ने वार्ड में नाली निर्माण की मांग की गई।  नपाध्यक्ष श्रीमती यादव के निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद वंदना चुटीले, वार्ड 31 के पार्षद नरेंद्र पटेल, वार्ड 30 की पार्षद रेखा यादव, अखिलेश व्यास, अमन चुटीले, गोविंद गौर, मोहनलाल साहू आदि उपस्थित थे। 
नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने वार्डवासियों से कहा कि हमारी परिषद द्वारा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ कार्य कर रही है। नगर के सभी वार्डों में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। नगर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। सभी वार्डवासियों से आग्रह है कि नाले नालियों से अतिक्रमण हटाकर स्वच्छता अभियान में सहयोग करें। कचरा यहां वहां न फैंके। घरों और दुकानों में डस्टबिन रखें तथा कचरा वाहन आने पर कचरा उसी में डालें। 
----------

No comments:

Post a Comment

कलेक्टर के निर्देशानुसार किए गए नवाचारों का मिला परीक्षा परिणामों में लाभ नर्मदापुरम जिले ने प्रदेश स्तर पर कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में 8वा तथा 12वी में 10वा स्थान किया प्राप्त

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   चमक अभियान से चमका बोर्ड परीक्षा परिणाम कलेक्टर के निर्देशानुसार किए गए नवाचारों का मिला परीक्षा परिणामों में लाभ न...

Post Top Ad

Responsive Ads Here