मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
22 मई को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सिवनी मालवा में करेंगे करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन : कलेक्टर सोनिया मीना
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी अधिकारी को दिए दायित्व
सीएम हेल्पलाइन पर विभागों की खराब ग्रेडिंग पर कलेक्टर सख्त, अधिकारियों को दो दिवस में सुधार किए जाने के निर्देश दिए
आगामी माह में जिले में प्रस्तावित कैबिनेट बैठक होगी राजा भभूत सिंह की स्मृति में
समय सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को किया निर्देशित
नर्मदापुरम। आगामी 22 मई को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नर्मदापुरम जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे सिवनी मालवा तहसील में आयोजित कार्यक्रम में करोड़ों रुपए लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागीय अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करें और सुनियोजित तरीके से रूपरेखा तैयार करें। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने एसडीएम सिवनी मालवा को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए निर्देशित किया कि वे मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारिया सुनिश्चित करें। साथ ही विकासखंड स्तर पर टीम गठित कर कार्यों का वितरण करें।
कृषि, वन, जनपद पंचायत सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों को अपने-अपने विभागों से संबंधित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यों की जानकारी एकत्र कर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा विकासखंड स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ताओं को भी सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं।
समय सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की विभागवार समीक्षा करते हुए सीएमएचओ नर्मदापुरम को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत शिकायतों की अधिक संख्या एवं खराब ग्रेडिंग पर असंतोष व्यक्त करते हुए आगामी एक सप्ताह में ग्रेडिंग सुधारने तथा शिकायतों की संख्या में कमी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि जिन विभागों की रैंक सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर खराब है वह सभी विभाग अपनी स्थिति में सुधार करें।
कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग को 50 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों के निराकरण में खराब प्रदर्शन पर परियोजना अधिकारी को सख्त रूप से निर्देश दिए कि आगामी एक सप्ताह में 50 दिवस से अधिक समय से लंबी शिकायतों का शीघ्र निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार उन्होंने अन्य विभागों की भी 50 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों का परीक्षण कर उनकी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए की आगामी एक सप्ताह में ऐसी शिकायतों की संख्या शून्य किया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने समाधान ऑनलाइन के लिए चिन्हित बिंदुओं की शिकायतों की समीक्षा करते हुए समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने अनु विभाग अंतर्गत आने वाली तहसीलों से संबंधित शिकायतों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें। वर्तमान में शिकायत के डिस्पोजल की स्थिति निराशाजनक है। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि समाधान ऑनलाइन के लिए चिन्हित बिंदुओं की शिकायतों में एफसी करने योग्य शिकायतों का पूर्ण परीक्षण करने के उपरांत ही उन्हें एफसी किए जाने के लिए अगले स्तर पर प्रेषित करें।
कलेक्टर ने सीएम डैशबोर्ड पर विभागों की स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को निर्देशित किया कि सीएम डैशबोर्ड पर विभागों के लिए चिन्हित केपीआई (मुख्य निष्पादन संकेतक) के अनुसार विभागीय कार्यों का संपादन तथा उनका सैचुरेशन किया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने विभागवार केपीआइ के अनुसार किया जा रहे कार्यों की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। उन्होंने समस्त सीईओ एवं सीएमओ को निर्देशित किया कि कर्मकार मंडल के आवेदन अनुग्रह सहायता राशि के आवेदनों का शीघ्र निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। किसी भी स्थिति में इनमें अनावश्यक विलंब न किया जाए।
समय सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर ने समग्र ई केवाईसी तथा पीडीएस ई केवाईसी में वर्तमान प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए सभी जनपद सीईओ एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए की दोनों घटकों में स्थिति सुधार किया जाए। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे हितग्राहियों को चिन्हित कर जो मृत या स्थानांतरित हो चुके हैं उनका डाटा पोर्टल से डिलीट किया जाए।
उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला एवं बाल विकास, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आदि विभागों को सीएम डैशबोर्ड के लिए चिन्हांकित की गई केपीआई के अनुसार कार्यों में प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभागीय पोर्टल पर नियमित रूप से जानकारी अद्यतन की जाए जिससे सीएम डैशबोर्ड पर उक्त जानकारी के अनुसार रैंक परिलक्षित हो।
बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी टी प्रतिक राव, अपर कलेक्टर डीके सिंह, संयुक्त कलेक्टर संपदा सराफ, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment