आबकारी टीम द्वारा रेशम केंद्र की ओर से आ रही स्कूटी से दो बैग में 3 पेटी देशी शराब जप्त की - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 13 May 2025

आबकारी टीम द्वारा रेशम केंद्र की ओर से आ रही स्कूटी से दो बैग में 3 पेटी देशी शराब जप्त की


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


आबकारी टीम द्वारा रेशम केंद्र की ओर से आ रही 

स्कूटी से दो बैग में 3 पेटी देशी शराब जप्त की 


नर्मदा पुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा के निर्देश एवं जिला। आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में वृत नर्मदापुरम 'अ 'आबकारी टीम द्वारा रेशम केंद्र की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल को संदेह के आधार पर मालाखेड़ी में रोककर तलाशी ली । 

तलाशी में स्कूटी से दो बैग में 3 पेटी देशी शराब जप्त की गई, वाहन चालक ने नाम पूछने पर अपना नाम अमित बाबरिया निवासी बाद्राभान एवं अविनाश पाशी निवासी मालाखेड़ी होना बताया| मौके पर संपूर्ण कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर ,जप्त मदिरा एवं वाहन कब्जे आबकारी लेकर आरोपी पर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1 (क) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।

 जप्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत 62000 /- है आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार ,आबकारी मुख्य आरक्षक रघुवीर निमोदा , मोहन यादव का सराहनीय योगदान रहा। आबकारी दल द्वारा सूचना संकलित कर इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।


No comments:

Post a Comment

रिवर व्यू कॉलोनी के दो घरों को चोरों ने बनाया निशाना, उड़ा ले गए सोने चांदी के जेवर और नगदी पुलिस कर्मी के घर में ही हो गई वारदात कॉलोनाइजर नहीं देते ध्यान, बाउंड्री वॉल पड़ी है टूटी

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ रिवर व्यू कॉलोनी के दो घरों को चोरों ने बनाया निशाना, उड़ा ले गए सोने चांदी के जेवर और नगदी  पुलिस कर्मी के घर में ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here