मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
*नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव की अध्यक्षता में पीआईसी की बैठक संपन्न*
पीएम आवास योजना को गति देने हेतु सर्वसम्मति से हुए निर्णय
नर्मदापुरम्। नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव की अध्यक्षता में आज नगरपालिका में पीआईसी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पीएम आवास योजना को गति देने हेतु निर्णय लिए गए। बैठक में सभापति निर्मला हंसराय, रिचा जीतू तिवारी, प्रेमा पंकज पांडेय, राजकुमारी पूनम मेषकर, आरती लक्ष्मण बैस और प्रभारी सीएमओ महेंद्र सिंह तोमर, कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी उपस्थित रहे।
प्रभारी सीएमओ श्री तोमर ने बताया कि योजनाओं के तेज गति से क्रियान्वयन हेतु नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव की अध्यक्षता में पीआईसी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रारंभिक सूची के अनुमोदन के संबंध में चर्चा की गई जिसमें सर्वसम्मति से पारित किया गया। उन्होंने बताया कि अभी तक 1156 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सभी का सर्वे कर सत्यापन किया जा रहा है। डीपीआर तैयार कर कलेक्टर के समक्ष अनुमोदन के लिए भेजी जाएगी।
नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने नगर के नागरिकों से आग्रह किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए नगरपालिका में अभी भी नियमानुसार आवेदन जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक के स्वामित्व की स्वयं की भूमि होना चाहिए। नगर में उसके नाम का कोई पक्का मकान न हो। पूर्व में आवास संबंधी किसी योजना का लाभ न लिया हो सहित अन्य नियमों की जानकारी नगरपालिका कार्यालय से कार्यालयीन समय में ली जा सकती है।
No comments:
Post a Comment