मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
अवैध मत्स्याखेट पर मछली पालन विभाग की बड़ी कार्रवाई
10 हजार 600 रुपए की 500 किलोग्राम मछली की गई जब्त
नर्मदापुरम// कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार मछली पालन विभाग की गठित टीम द्वारा अवैध मत्स्याखेट एवं मत्स्य परिवहन पर सख्त कार्रवाई की गई। गत दिवस सोहागपुर मछली मार्केट, नर्मदापुरम बंगाली कॉलोनी एवं ग्राम डोंगरवाड़ा क्षेत्रों में की गई छापामार कार्रवाई में लगभग 500 किलोग्राम मछली जब्त की गई।
जब्त की गई मछली की नीलामी कर 10 हज़ार 600 रुपए (दस हजार छह सौ रुपये) शासन के खाते में चालान के माध्यम से जमा किए गए। साथ ही विभाग द्वारा क्षेत्र में सक्रिय सभी मत्स्याखेट एवं मत्स्य परिवहनकर्ताओं को प्रशासन द्वारा जारी बंद ऋतु (1 जुलाई से 31 अगस्त) में अवैध मत्स्याखेट पर प्रतिबंध संबंधी अधिसूचना की जानकारी दी गई।
उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध मध्यप्रदेश मत्स्य क्षेत्र अधिनियम 1981 की धारा-5 के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment