मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
*"नशे से दूरी है जरूरी" अभियान - नर्मदापुरम पुलिस द्वारा जनजागरूकता अभियान*
मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा "नशे से दूरी है जरूरी" शीर्षक से एक राज्यव्यापी जनजागरूकता अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य युवाओं एवं आम नागरिकों को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों से बचाना एवं उन्हें नशे की लत से मुक्त कराना है।
इसी क्रम में जिला नर्मदापुरम में इस अभियान के अंतर्गत नशा मुक्ति रथ को हरी झंडी दिखाकर पचमढ़ी नागद्वारी मेले में आए श्रद्धालुओं एवं नागरिकों को नशे के प्रति जागरुक करने हेतु रवाना किया
इसके अतिरिक्त cm राइस विद्यालय के छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई एवं नशा न करने की पुलिस महानिरीक्षक श्री मिथिलेश कुमार शुक्ला द्वारा 400 छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई बच्चों को नशे के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान के विषय में सरल और प्रभावशाली भाषा में समझाया गया। इस कार्यक्रम में संभाग आयुक्त गोपाल कृष्ण तिवारी , पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश कुमार शुक्ला , पुलिस उप महानिरीक्षक प्रशांत खरे , पुलिस अधीक्षक नर्मदापुराम डॉ. गुरकरन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र, जिला मजिस्ट्रेट सुश्री अनीसा श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक मोहन सावन , उप पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment