रोड पर आवारा घूम रहे मवेशियों के मालिकों पर किया जुर्माना निमसाड़िया, डोलरिया एवं बेहराखेड़ी ग्राम ने किया आवारा घूम रहे मवेशियों के मालिकों पर जुर्माना - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 21 July 2025

रोड पर आवारा घूम रहे मवेशियों के मालिकों पर किया जुर्माना निमसाड़िया, डोलरिया एवं बेहराखेड़ी ग्राम ने किया आवारा घूम रहे मवेशियों के मालिकों पर जुर्माना


 

रोड पर आवारा घूम रहे मवेशियों के मालिकों पर किया जुर्माना


निमसाड़िया, डोलरिया एवं बेहराखेड़ी ग्राम ने किया आवारा घूम रहे मवेशियों के मालिकों पर जुर्माना


नर्मदापुरम/ मवेशियों का सड़क पर खड़ा होना या घूमना सड़कों और राजमार्गों पर वाहन चालकों के लिए एक गंभीर खतरा बनते जा रहा है। इससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ रही है। नर्मदापुरम में रोड पर आवारा घूम रहे मवेशियों के मालिकों पर जुर्माना लगाया गया है। जनपद पंचायत नर्मदापुरम के सीईओ रंजीत ताराम के नेतृत्व में विकास खण्ड की रोड किनारे की पंचायतों को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी मवेशी सड़क पर न दिखे। इसके लिए सभी पंचायतों में हांका दल का गठन किया गया है।

 सीईओ श्री ताराम ने बताया कि ग्राम पंचायत निमसाड़िया में सरपंच बालेन्द्र पटेल, सचिव अर्जुन एवं रोजगार सहायक संदीप पटैल ने रोड पर खड़े मवेशियों की पहचान कर मालिकों श्रीराम कहार, संजय रामकिशन एवं फद्दा पर जुर्माना लगाया गया। ग्राम पंचायत बेहराखेड़ी में सचिव नीतेश चौरासे ने प्रमोद राजपूत पर जुर्माना लगाया। तथा ग्राम पंचायत डोलरिया में सचिव कैलाश अहिरवार ने राजेश साहू पर जुर्माना लगाया।

सीईओ श्री ताराम ने बताया कि अगर पशु मालिक पशुओं की व्यवस्था घर में ही कर दें और उन्हें रोड पर न छोड़ें तो समस्या का समाधान हो सकता है। पशु मालिकों को समझाने के लिए ही पंचायत में जुर्माना लगाना शुरू किया गया है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here