मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
देर रात को यात्री बस से करीब तीन सौ किलो मावा लावारिस हालत में मिला
खाध विभाग ने कार्रवाई करते हुए उक्त मावा जब्त किया
नर्मदापुरम। गुरुवार देर रात को स्थानीय बस स्टैंड पर एक यात्री बस से करीब 300 किलो से अधिक मावा लावारिस हालत में मिला है। खाध अधिकारी कमलेश एस दियावर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मावा खंडवा के व्यापारी ने पिपरिया के लिए बुक किया था, जो कि रक्षाबंधन के त्योहार पर खपाने की पूरी तैयारी थी।
प्राप्त जानकारी अनुसार मावे की बोरियों पर प्रदीप का नाम लिखा हुआ है। स्थानीय बस स्टैंड पर कारवाई दौरान एसडीएम नीता कोरी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश एस दियावर ने मावा जब्त कर कार्रवाई की। सूत्रों की माने तो रक्षा बंधन का त्योहार नजदीक है और एैसी स्थिति में नकली और मिलावटी मावे से बनी मिठाई शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बेची जाने की चर्चा जोरों पर है।
No comments:
Post a Comment