माटी गणेश सिद्ध गणेश” अभियान अंतर्गत संभाग स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न पर्यावरण संरक्षण हेतु छात्रों ने बनाए मिट्टी का गणेश - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 23 August 2025

माटी गणेश सिद्ध गणेश” अभियान अंतर्गत संभाग स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न पर्यावरण संरक्षण हेतु छात्रों ने बनाए मिट्टी का गणेश


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


माटी गणेश सिद्ध गणेश” अभियान अंतर्गत संभाग स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न

पर्यावरण संरक्षण हेतु छात्रों ने बनाए मिट्टी का गणेश


नर्मदापुरम// मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, संभाग नर्मदापुरम द्वारा “माटी गणेश सिद्ध गणेश” अभियान अंतर्गत एक दिवसीय संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत नर्मदापुरम संभाग में एक लाख घरों में माटी के गणेश स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस कार्य में विभिन्न स्वयंसेवी संगठन, शैक्षिक संस्थान, नर्मदा समग्र, धार्मिक एवं आध्यात्मिक संगठन परिषद के साथ सहयोग कर रहे हैं।

इसी क्रम में नर्मदापुरम नगर के ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में 500 से अधिक छात्रों को मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमती वंदना श्रीवास्तव, अधीक्षक शिवचरण चौरे, संभाग समन्वयक कौशले तिवारी, जिला समन्वयक पवन सहगल, समाजसेविका चित्रा हर्णे, विकासखंड समन्वयक नरेंद्र देशमुख एवं प्रशिक्षक योगेश शर्मा उपस्थित रहे।

अपने उद्बोधन में संभाग समन्वयक कौशले तिवारी ने कहा कि “माटी गणेश सिद्ध गणेश अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पीओपी मूर्तियों के स्थान पर माटी के गणेश स्थापित करने से हम प्रकृति के संरक्षण में अमूल्य योगदान देंगे।”कार्यक्रम में दिव्यांग छात्रों ने भी मिट्टी से सुंदर गणेश प्रतिमाएँ बनाकर पुरस्कार प्राप्त किए। सभी छात्रों ने स्वयं के हाथों से माटी गणेश का निर्माण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।


No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here