दो माह से फरार दुराचार के आरोपी को पकडने मे पुलिस को मिली बड़ी सफलता - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 23 August 2025

दो माह से फरार दुराचार के आरोपी को पकडने मे पुलिस को मिली बड़ी सफलता


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


 दो माह से फरार दुराचार के आरोपी को पकडने मे पुलिस को मिली बड़ी सफलता


एके एन न्यूज नर्मदापुरम। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा के निर्देशन पर तथा अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर के मार्गदर्शन मे महिला सम्बन्धी अपराधो में लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम मे थाना माखननगर के अप.क्र. 411/2025 धारा 351 (3), 64(2)M BNS, 3(1)(W)I, 3(2)va SC/ST ACT के फरार आरोपी नरेन्द्र कहार पिता गेन्दालाल कहार उम्र 26 साल निवासी कहार मोहल्ला माखननगर का जो घटना दिनाँक 28/06/2025 से ही फरार चल रहा था। जिसका कोई पता नही लग रहा था। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक व्दारा प्रकरण मे 5,000 रूपये के नगद इनाम की घोषणा की गई थी। तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर गठित टीम व्दारा दिनाँक 22/08/2025 को आरोपी नरेन्द्र कहार पिता गेन्दालाल कहार उम्र 26 साल निवासी कहार मोहल्ला माखननगर की तलाश सारंगपुर, राजगढ में भी की गई, जो नही मिला। बाद मोबाईल लोकेशन के आधार पर तलाश करते आरोपी को रायसेन रोड गोविन्दपुरा भोपाल से अभिरक्षा मे लेकर दिनाँक 23/08/2025 को विधि अनुसार कार्यवाही कर आरोपी नरेन्द्र कहार पिता गेन्दालाल कहार उम्र 26 साल निवासी कहार मोहल्ला माखननगर को गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जिसका जेल वारण्ट बनने पर जिला जेल नर्मदापुरम दाखिल किया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मदनलाल पवार, उपनिरीक्षक कमलेश ठाकुर, सउनि गोपाल पाल, सउनि प्रकाशसिंह राजपूत, प्रआर. अजय रघुवंशी, आर. रविन्द्र उईके सायबर सेल-आर. संदीप यदुवंशी, आर. दीपेश (प्राइवेट चालक), सौरभ बंसल की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment

जिला चिकित्सालय में सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस का किया गया आयोजन

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  जिला चिकित्सालय में सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस का किया गया आयोजन नर्मदापुरम//  मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्र...

Post Top Ad

Responsive Ads Here