आप ही देश का भविष्य हो, दृढ़ता से आगे बढ़ो: विजयपाल
नर्मदा पुरम। आप ही भारत का सुनहरा भविष्य हो। आप दृढ़ता से आगे बढ़ो और अपने लक्ष्य को प्राप्त करो। छात्र परिषद गठन की प्रक्रिया में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों को मेरी शुभकामनाएं। यह बात सोहागपुर क्षेत्र के विधायक ठाकुर विजय पाल सिंह ने शुक्रवार को समेरिटंस विद्यालय सांदीपनी परिसर में छात्र परिषद के निर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कही।
उन्होंने कहा कि राजनीति के क्षेत्र को लोग अच्छा नहीं मानते, इस कारण अच्छे लोग आने से कतराते हैं। मेरी आपको सलाह है कि आप जनसेवा के संकल्पों, विकास के रोडपेम के साथ राजनीति में आएं और इसे गंगा की भांति पवित्र कर दें, जैसे हमारे वर्तमान नेता नरेंद्र मोदी ने किया है।
उन्होंने कहा कि परिषद की निर्वाचन प्रक्रिया से आपको लोकतांत्रिक व्यवस्था को समझने के सहायता मिलेगी। उन्होंने विद्यालय के संचालक डॉ आशुतोष शर्मा की प्रशंसा करते हुए कि उनके कार्य सनातन को संरक्षित और संवर्धित करने की दिशा में अभूतपूर्व हैं। उन्होंने द शर्मा के आध्यात्मिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा की। कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत, सुनील रघुवंशी, आरके सिंह, आरके रघुवंशी, विक्रांत खम्परिया, सचिन खम्परिया, सिम्मी झा आदि उपस्थित। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद शर्मा ने किया।
ये नवगठित छात्र मंत्री परिषद
समेरिटंस में छात्र परिषद के लिए पूरी निर्वाचन प्रक्रिया अपनाई गई। इसमें प्रधानमंत्री स्वर्णिम।गौर, गृहमंत्री प्रियव्रत व्यास और स्पीकर पद पर प्रद्युम्न गिर निर्वाचित हुए। अन्य पदों पर भी विद्यार्थी निर्वाचित हुए। निर्वाचन प्रक्रिया सिम्मी झा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।
No comments:
Post a Comment