फल एवं सब्जी के ठेले वाले मार्ग अवरूद्ध करेंगे तो प्रति दिन लगेगा 500 रुपए का जुर्माना नगर विकास को गति देने सभी विषय सर्वसम्मति से हुए पारित नगरपालिका परिषद का सामान्य सम्मेलन संपन्न - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 28 October 2025

फल एवं सब्जी के ठेले वाले मार्ग अवरूद्ध करेंगे तो प्रति दिन लगेगा 500 रुपए का जुर्माना नगर विकास को गति देने सभी विषय सर्वसम्मति से हुए पारित नगरपालिका परिषद का सामान्य सम्मेलन संपन्न


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


फल एवं सब्जी के ठेले वाले मार्ग अवरूद्ध करेंगे तो प्रति दिन लगेगा 500 रुपए का जुर्माना 

नगर विकास को गति देने सभी विषय सर्वसम्मति से हुए पारित

नगरपालिका परिषद का सामान्य सम्मेलन संपन्न 


 एके एन न्यूज नर्मदापुरम्। मंगलवार को नगरपालिका परिषद नर्मदापुरम् का सामान्य सम्मेलन नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सामान्य सम्मेलन में मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, नपा उपाध्यक्ष अभय वर्मा, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष अनोखे राजोरिया सहित सभापति, पार्षदगणों, उपयंत्रीगण, कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी, नपा के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थित थे। इस अवसर पर नगरहित के 18 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए। 

प्रतिदिन लगेगा 500/- रुपए जुर्माना 

कार्यालय अधीक्षक श्री सोनी ने बताया कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए नपा के सामान्य सम्मेलन में प्रस्ताव पारित हुआ। जिसमें  फल, सब्जी या अन्य गुमठी लगाकर सड़क मार्ग को  अवरूद्ध करने वालों पर प्रतिदिन 500/- रुपए की दर से जुर्माना लगाया जाएगा। जिस पर सभी पार्षदगणों द्वारा सहमति जताई गई। साथ ही यातायात व्यवस्था सुमन रहे इस बात को भी ध्यान में रखते हुए सभी पार्षद ने सहयोग देने का आश्वासन दिया। 

संपत्तिकर निर्धारण के लिए वार कोडिंग की व्यवस्था होगी 

नगरपालिका द्वारा संपत्ति कर निर्धारण के लिए अब बारकोडिंग की व्यवस्था की जाएंगी। जिससे आम नागरिकों को संपत्तिकर, दुकान किराया और प्रीमियम जमा करने में आसानी होगी। 

बाउंड्रीबाल बनाई जाएगी 

  ट्रेचिंग ग्राउंड का अतिक्रमण हटाकर उसकी बाउंड्री बाल की जाएगी जिसमें करीब एक करोड़ 30 लाख रुपए की राशि स्वीकृति हेतु प्रस्ताव रखा गया था। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु उपकरण क्रय किए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। 

धन्यवाद प्रस्ताव पारित 

नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर  संशोधित जीएसटी बिल और आत्मनिर्भर भारत अभियान के विषय नगरपालिका के सामान्य सम्मेलन में रखे गए थे। जिस पर सभी ने मेज थपथपाकर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। साथ ही बताया गया कि यह निर्णय न केवल राष्टÑ निर्माण में सहायक होंगे बल्कि विकसित भारत अभियान की परिकल्पना को पूर्ण करेंगे। 

नगरहित में सभी प्रस्ताव पारित 

आज हुए परिषद के सामान्य सम्मेलन में नगरहित के 18 महत्वपूर्ण विषय रखे गए थे। सभी प्रस्ताव पारित हुए। सभी पार्षदगणों द्वारा अपने अपने वार्डों से संबंधित महत्वपूर्ण विषय रखे गए थे। अनेक विषयों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। पार्षदगणों के सहयोग के लिए धन्यवाद। 

नीतू महेंद्र यादव 

अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद, नर्मदापुरम्

No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here