संदीपनी विद्यालय पवारखेड़ा का स्काउट गाइड दल रवाना - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 28 October 2025

संदीपनी विद्यालय पवारखेड़ा का स्काउट गाइड दल रवाना


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


संदीपनी विद्यालय पवारखेड़ा का स्काउट गाइड दल रवाना


नर्मदा पुरम। शासकीय कृषि उमावि विद्यालय सांदीपनी विद्यालय पवार खेड़ा की स्काउट गाइड विंग प्रभारी संतोष कुमार साहू अध्यापक ने पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा है कि यह शिविर 28अक्टूबर से 1नवंबर तक संभागीय स्तरीय तृतीय सोपान स्काउट गाइड जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

 जिससे संस्था के 12 सदस्यों की टीम दल प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, संस्था प्राचार्य संदीपन नीखर ने अपनी शुभकामनाएं बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की, संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता संतोष कुमार साहू ने दल को हरि झंडी दिखा कर दल को एमजीएम कांवेंट मिशनरी स्कूल इटारसी के लिए रवाना किया गया, संस्था के समस्त स्टाफ सदस्यों ने शिविर में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभ कामनाएं दी।

 शिविर के दौरान होने वाली गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर शिक्षा ग्रहण करे, इस अवसर पर शिविर संचालक बनवारी लाल चौरे Asoc स्काउट, सयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदा पुरम ने बताया है कि शिविर में उपस्थित हुए सभी शिविरार्थियों को संभाग स्तरीय तृतीय सोपान स्काउट गाइड जांच शिविर के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम दिशा निर्देश अनुसार जानकारियों से संबंधित सभी अनुभवों को निर्देशों का पालन कराया जाएगा और स्काउट के मूल मंत्र को अक्षरशः पालन करने और कराने में मेरी पूरी टीम एवं मेरे सभी वरिष्ठ अधिकारी स्टाफ सदस्यों की प्रेरणा से यह शिविर आयोजित किया गया है। 

संस्था की प्रधान पाठिका श्रीमती वंदना तिवारी ने दल रवाना होने के पूर्व समस्त दल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और बालिकाओं को समझाइश दी और कहा है कि शिविर में शामिल होने हेतु जरूरी है शिविर के नियमों अनुसार पालन करें, अंत में संस्था के नवाचार शैक्षिक नवीनेश प्रभारी आशुतोष शर्मा ने कहा है कि पढ़ाई के दौरान ये गतिविधियों से जुड़े हुए सभी को नए नए आयामों को प्राप्त करने का अवसर ही शिविर का उद्देश्य है, अंत में संस्था के संतोष कुमार बाबरिया ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और अपनी बधाई शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here