सांसद खेल महोत्सव का हुआ आगाज़, बैडमिंटन सहित कई खेल स्पर्धाओं का हुआ शुभारंभ सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने किया शुभारंभ - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 27 October 2025

सांसद खेल महोत्सव का हुआ आगाज़, बैडमिंटन सहित कई खेल स्पर्धाओं का हुआ शुभारंभ सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने किया शुभारंभ


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


 सांसद खेल महोत्सव का हुआ आगाज़, बैडमिंटन सहित कई खेल स्पर्धाओं का हुआ शुभारंभ

सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने किया शुभारंभ


नर्मदापुरम/ नर्मदापुरम में सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ डॉल्फ़िन बैडमिंटन एकेडमी में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी द्वारा किया गया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नर्मदापुरम विधायक सीताशरण शर्मा ने की। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, श्रीमती प्रीति शुक्ला, मध्य प्रदेश तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

सांसद श्री चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि नर्मदापुरम में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें सही दिशा और अवसर देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण और छोटे शहरों की खेल प्रतिभाओं को मंच देना, युवाओं में खेल भावना को विकसित करना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

उन्होंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे “खेलेगा इंडिया तो खिलेगा इंडिया” को दोहराते हुए युवाओं से अधिकाधिक संख्या में खेलों में भागीदारी करने और 2036 के ओलंपिक में भारत को पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंचाने का आह्वान किया।

यह खेल महोत्सव 25 दिसंबर तक आयोजित होगा, जिसमें क्रिकेट, कबड्डी, हॉकी, खो-खो, फुटबॉल, रस्साकशी सहित कई खेलों की स्पर्धाएँ होंगी।

कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत हिमांशु जैन, जिला खेल अधिकारी सुश्री उमा पटेल, जनप्रतिनिधि श्रीमती ज्योति चौरे, अर्चना पुरोहित, नीतिराज सिंह पटेल, रूपेश राजपूत, सागर शिवहरे, गोकुल पटेल, राकेश गौर, वंदना दुबे, रोहित गौर, महेंद्र यादव, अनुराग मिश्रा, अनिल चौबे, अनिल दुबे, अजय वर्मा, आलोक राजपूत, डीपीसी राजेश जायसवाल, तथा शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग के अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।यह आयोजन नर्मदापुरम एवं संपूर्ण होशंगाबाद–नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने, उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने तथा युवा भारत के निर्माण में सार्थक भूमिका निभाएगा।


No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here