नपा कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी द्वारा जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया
जनसुनवाई में 9 जनसमस्याओं का हुआ निराकरण
श्री सोनी द्वारा लाइट, पानी, सफाई से संबंधित जनसमस्याओं का निराकरण कराया
एके एन न्यूज नर्मदापुरम्। नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के लिए प्रति गुरूवार को जनसुनवाई शुरू की गई है। जिसका लाभ नागरिकों को हो रहा है। आज कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी द्वारा जनसुनवाई की गई।
कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी ने बताया कि नपाध्यक्ष श्रीमती यादव एवं सीएमओ श्रीमती पटले के निर्देश पर की गई जनसुनवाई में 9 आवेदकों द्वारा आवेदन देकर अपनी समस्याओं का समाधान कराया गया। समस्याओं में प्रमुख रूप से वार्ड नंबर 11 मालाखेड़ी निवासी रामकुमार गौर की मृत्यु उपरांत उनके परिजनों द्वारा राष्ट्रीय परिवार सहायता के लिए आवेदन किया है।
जिसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लाइट, पानी, सफाई से संबंधित आवेदन दिए गए जिनका निराकरण कराया गया। इसके अलावा कुछ आवेदकों को द्वारा राशन कार्ड को समर्पित किया गया। नपाध्यक्ष श्रीमती यादव एवं सीएमओ श्रीमती पटले के सख्त निर्देश हैं कि जनसुनवाई में जो भी समस्याएं आती हैं उनका तत्काल निराकरण किया जाएगा।

No comments:
Post a Comment