जिला अस्पताल में शैक्षणिक वीडियो के माध्यम से बताए गए तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभाव - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 25 October 2025

जिला अस्पताल में शैक्षणिक वीडियो के माध्यम से बताए गए तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभाव


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


जिला अस्पताल में शैक्षणिक वीडियो के माध्यम से बताए गए तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभाव


नर्मदापुरम// राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर दंत चिकित्सा विभाग द्वारा शैक्षिक (Educational) वीडियो के माध्यम से लोगों को तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में लैपटॉप के माध्यम से प्रसारित वीडियो द्वारा लोगों को धूम्रपान और धूम्ररहित तम्बाकू, निष्क्रिय धूम्रपान, तथा इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के हानिकारक प्रभावों से अवगत कराया गया। प्रतिभागियों को कोटपा अधिनियम (COTPA Act) की जानकारी दी गई तथा तम्बाकू सेवन छोड़ने के उपाय और तम्बाकू छोड़ने के बाद शरीर में होने वाले सकारात्मक बदलावों के बारे में बताया गया।

दंत विशेषज्ञों ने बताया कि समय पर तम्बाकू उत्पादों का सेवन बंद करने से मौखिक कैंसर और अन्य गंभीर मौखिक रोगों से बचाव संभव है। लोगों को वर्ष में कम से कम दो बार मौखिक जांच कराने की सलाह दी गई। साथ ही यह जानकारी दी गई कि तम्बाकू की लत छोड़ने के इच्छुक व्यक्ति जिला अस्पताल नर्मदापुरम स्थित तम्बाकू निषेध केंद्र पर परामर्श और निकोटीन की गोलियों की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

इस जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरसिंह गेहलोत के निर्देशन में तथा सिविल सर्जन डॉ. सुनीता कामले के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में आरएमओ डॉ. गजेंद्र यादव, जिला नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं डेंटल सर्जन डॉ. रजनी कुशवाह, डेंटल सर्जन डॉ. अखिलेश सिंघल, डेंटल सर्जन डॉ. मिलन सोनी, डेंटल सर्जन डॉ. दिव्या पटेल, डेंटल सर्जन डॉ. श्रद्धा बदानी, जिला मीडिया प्रभारी सुनील साहू, तम्बाकू निषेध परामर्शदाता हेमलता पटेल एवं अन्य अस्पताल स्टाफ उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here