छठ पूजन को लेकर घाटों पर नपा द्वारा चलाया जा रहा, विशेष स्वच्छता अभियान जेसीबी और पोकलेन की मदद से हटाया कचरा - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 25 October 2025

छठ पूजन को लेकर घाटों पर नपा द्वारा चलाया जा रहा, विशेष स्वच्छता अभियान जेसीबी और पोकलेन की मदद से हटाया कचरा

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 

 

 छठ पूजन को लेकर घाटों पर नपा द्वारा चलाया जा रहा,  विशेष स्वच्छता अभियान 

जेसीबी और पोकलेन की मदद से हटाया कचरा


नर्मदापुरम्। नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर छठ पूजन पर्व को देखते हुए नगर के समूचे घाटों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान बाढ़ की वजह से भारी मात्रा में जमे हुए कपे को निकालकर घाटों की धुलाई कराई गई। जिससे कि श्रद्धालुओं को स्रान करने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। यह अभियान नगर के समूचे घाटों पर चलाया जा रहा है। 

स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी ने बताया कि नपाध्यक्ष श्रीमती यादव एवं सीएमओ श्रीमती पटले द्वारा विशेष निर्देश दिए गए हैं कि श्रद्धालु मां नर्मदा में स्रान करने जा रहे हैं घाटों पर जल स्तर कम होने से मिट्टी (कपा) जम गई है उसे जेसीबी और पोकलेन से तत्काल निकलवाएं। जिससे कि श्रद्धालुओं किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। छठ पूजन पर्व को देखते हुए बुधवार से शुरू इस विशेष स्वच्छता अभियान में पर्यटन घाट, सेठानीघाट, गऊ घाट, भगवान काले महादेव घाट और मंगलवारा घाट से भारी मात्रा में कपे को हटाया गया। साथ ही पानी से समूचे घाटों की धुलाई कराई गई। स्वच्छता निरीक्षक श्री तिवारी ने बताया कि अभी मां नर्मदा का जल स्तर 4 फिर और नीचे जाएगा जिसके बाद फिर से विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। अभी लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिस घाट पर भी कपा जमा होगा उसे तत्काल निकालवाया जाएगा।

नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने बताया कि बिहार प्रांत का प्रमुख छठ पर्व  शुरू हो रहा है। यहां भी बड़ी संख्या में बिहारी भाई बहन रहते हैं वे छट पूजन के लिए मां नर्मदा के घाट पर आते हैं। इसलिए नगरपालिका की स्वच्छता टीम को विशेष निर्देश देकर घाटों पर जमे कीचढ़ को हटवाया गया है। समस्त बिहारी भाई बहनों का मां नर्मदा के घाटों पर छट पूजन हेतु स्वागत है।


No comments:

Post a Comment

जिला चिकित्सालय में सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस का किया गया आयोजन

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  जिला चिकित्सालय में सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस का किया गया आयोजन नर्मदापुरम//  मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्र...

Post Top Ad

Responsive Ads Here