मंदिर परिसर में बिजली का पोल लगाने का विरोध , पशुओं की प्याऊ की होगी दिक्कत, श्रद्धालु भी होंगे परेशान पुजारी ने कहा जगह बदली जाए - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 10 October 2025

मंदिर परिसर में बिजली का पोल लगाने का विरोध , पशुओं की प्याऊ की होगी दिक्कत, श्रद्धालु भी होंगे परेशान पुजारी ने कहा जगह बदली जाए


एके एन न्यूज एडिटर इन चीफ 


 

मंदिर परिसर में बिजली का पोल लगाने का विरोध , पशुओं की प्याऊ की होगी दिक्कत, श्रद्धालु भी होंगे परेशान 

पुजारी ने कहा जगह बदली जाए 


नर्मदा पुरम। मोरछली चौक स्थित साईं गणेश मंदिर के सामने विद्युत विभाग द्वारा मंदिर के सामने जहां गाय के लिए प्याऊ बनी है वहां पोल लगाने की तैयारी की जा रही है। यहां पशुओं के लिए एक प्याऊ बनाई गई है। प्याऊ के सामने मंदिर परिसर के पुजारी पानी रख देते हैं, जिससे उक्त पशु गाय जाकर रोज पानी पीते हैं। यहां  गर्मी के समय में पशु आकर यहां पर पानी पीते हैं ।

गौरतलब है कि मौरछली चौक मंदिर 100 साल पुराना है और यहां पर नगर पालिका द्वारा सार्वजनिक एक प्याऊ भी बनाई गई है जो गर्मी के समय में इस क्षेत्र के और मंदिर में आने-जाने वाले भक्त को ठंडा पानी भी पीते हैं और प्याऊ के सामने रख तबले पर पानी भरकर पशुओं को भी पानी पिलाया जाता है। यहां नवरात्रि और अन्य धार्मिक कार्य कामों में यहां भंडारा व अनेक कार्यक्रम भी आयोजन किए जाते हैं।

 नर्मदा जयंती महोत्सव पर यहां पर 10 दिन नर्मदा अष्टक का कार्य किया जाता है और उक्त शोभा यात्रा यहां से निकाली जाती है ।  विद्युत विभाग मंदिर परिसर और प्याऊ के सामने जहां पशुओं को पानी पिलाया जाता है उक्त जगह पर पोल खड़ा करने जा रहा है। यदि यह पोल खड़ा किया गया तो सबसे पहले एक तो जगह बहुत छोटी है दूसरी बात यह व्यस्ततम रोड भी कहलाती है।

 आवागमन ज्यादा है साथ ही व्यापारी ,कसेरा बाजार इसी क्षेत्र में लगा हुआ है। दीपावली सहित अन्य बड़े त्योहार पर हमेशा इस जगह पर जाम लग जाता है । जहां पुलिस को यातायात को भारी मशक्कत करना पड़ती है। ऐसे स्थान पर यदि विद्युत विभाग पोल लगता है तो आवागमन अवरोध होगा। पशुओं को पानी नहीं मिलेगा और रोज एक्सीडेंट के होने के भी चांस हैं। साथ ही नर्मदा साईं गणेश मंदिर में भक्तों की कतार रहती है । हर गुरुवार को यहां बड़े कार्यक्रम होते हैं जिससे अवरोध हो जाता है ऐसी स्थिति में विद्युत विभाग द्वारा पोल लगाने से किसी दिन बड़ा हादसा होने से इनकार भी नहीं किया जा सकता । नागरिकों, व्यापारियों ने  विद्युत विभाग से गुहार लगाई है कि उक्त स्थान की जगह किसी अलग स्थान पर बिजली का पोल लगाया जाए।


No comments:

Post a Comment

मालाखेड़ी चौराहे सहित सड़कों से हटाया अतिक्रमण

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  मालाखेड़ी चौराहे सहित सड़कों से हटाया अतिक्रमण नर्मदापुरम्न। नगरपालिका की टीम द्वारा लगातार नगर को अतिक्रमण मुक्त करन...

Post Top Ad

Responsive Ads Here