मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नपाध्यक्ष और सीएमओ ने की जनसुनवाई
वार्ड 26 में बनेगा चबूतरा, बनेगी नाली
नर्मदापुरम्। आज नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा नगरपालिका कक्ष में जनसुनवाई की गई। इस दौरान वार्ड 26 की महिलाओं ने आवेदन देकर चबूतरा निर्माण की मांग रखी। वहीं एक आवेदक द्वारा बहन की शादी हो जाने के बाद उसका राशन कार्ड समर्पित किया गया। कालिका नगर निवासियों ने सड़क, बिजली के खंबे और पेयजल संबंधी मांग की। जिसकी जांच उपरांत संबंधित शाखाओं को निर्देश दिए गए। इसी तरह करीब 12 आवेदकों की जनसुनवाई के माध्यम से समस्याओं का समाधान किया गया। आज जनसुनवाई में नेता प्रतिपक्ष अनोखे राजोरिया, वार्ड पार्षद राहुल गौर, नरेंद्र पटेल, बिंदिया मांझी, सिमरन रैकवार, उपयंत्री अंबक पाराशर, दीक्षा तिवारी आदि उपस्थित रहीं।
कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर लगातार हर गुरूवार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें आवेदकों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। जांच योग्य प्रकरणों को जांच के लिए संबंधित शाखा को भेजकर समय सीमा में उसका निराकरण कराया जा रहा है। आज की जनसुनवाई में समग्र आइडी जनरेट, कर जमा करने संबंधी आवेदन, राशन कार्ड समर्पण, जन्म प्रमाण पत्र बनवाने आदि आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया।

No comments:
Post a Comment