मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
कोठी बाजार स्थित सब्जी बाजार का विधायक प्रतिनिधि और सीएमओ ने किया निरीक्षण
सड़क पर लगने वाले सभी ठेले हटेंगे, सब्जी बाजार में लगेंगे
अतिक्रमण दल द्वारा प्रतिदिन किया जाएगा जुर्माना
नर्मदापुरम्। गुरूवार को विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा समूचे बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सड़क किनारे लगने वाले सभी फल एवं सब्जी और चाय नाश्ता के ठेले वालों को कोठी बाजार स्थित सब्जी बाजार में जाने के निर्देश दिए। साथ ही शुक्रवार को अतिक्रमण दल द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए प्रतिदिन जुर्माना लगाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण दल प्रभारी ब्रजेश सारवान, सहप्रभारी सुनील राजपूत, पार्षद बंटी परिहार, पार्षद प्रतिनिधि लक्ष्मण बैस, पूर्व पार्षद लाल राय सहित अतिक्रमण दस्ता मौजूद रहा।
एआरआई ब्रजेश सारवान ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर अतिक्रमणकारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। गुरूवार को विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा समूचे बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। सड़क किनारे लगे फल एवं सब्जी के ठेले वालों को सख्त हिदायत दी गई कि सड़क किनारे से अपने ठेले हटा लें अन्यथा जुर्माना और जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। एआरआई सारवान ने बताया कि शुक्रवार से सड़क किनारे लगे फल सब्जी एवं चाय नाश्तों के ठेलों को हटाकर कोठी बाजार सब्जी मंडी में शिफ्ट किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति सड़क किनारे ठेला नहीं लगाएगा। सड़क किनारे फल सब्जी और चाय नाश्ते के ठेले लगे पाए जाते हैं तो उन पर प्रतिदिन 500 रुपए का जुर्माना के साथ ही उनकी सामग्री जब्त कर ली जाएगी।

No comments:
Post a Comment