श्रीरामलीला महोत्सव में धनुष यज्ञ की लीला सम्पन्न हुई ,श्रद्धालुओं की उमड़ रही भारी भीड़ 15 अक्टूबर रविवार को सांयकाल 5 बजे से सेठानीघाट स्थित मंच से भगवान श्रीराम की भव्य बारात नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली जावेगी, रात्रि 8 बजे पुनः सेठानी घाट मंच पर आएगी जहां , पांव पखराई की लीला का मंचन होगा । - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 13 October 2023

श्रीरामलीला महोत्सव में धनुष यज्ञ की लीला सम्पन्न हुई ,श्रद्धालुओं की उमड़ रही भारी भीड़ 15 अक्टूबर रविवार को सांयकाल 5 बजे से सेठानीघाट स्थित मंच से भगवान श्रीराम की भव्य बारात नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली जावेगी, रात्रि 8 बजे पुनः सेठानी घाट मंच पर आएगी जहां , पांव पखराई की लीला का मंचन होगा ।




 श्रीरामलीला महोत्सव में धनुष यज्ञ की लीला सम्पन्न हुई ,श्रद्धालुओं की उमड़ रही भारी भीड़

15 अक्टूबर रविवार को सांयकाल 5 बजे से सेठानीघाट स्थित मंच से भगवान श्रीराम की भव्य बारात नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली जावेगी, रात्रि 8 बजे पुनः सेठानी घाट मंच पर आएगी जहां , पांव पखराई की लीला का मंचन होगा ।


नर्मदा पुरम। महाराजा जनक अपनी पुत्री के स्वयंबर के लिए यह प्रतिज्ञा करतें हैं कि जो कोई भी उनके महल में स्थापित भगवान शंकर के भव्य धनुष ' पिनाक ' की प्रत्यंचा चढ़ाएगा या उसको भंग करेगा उसी से जनकनन्दिनी सीता का विवाह होगा । सीता के स्वयंबर में देश देशांतर के राजा , राजकुमारों के साथ लंकाधिपति रावण , श्रोणितपुर से बाणासुर सहित कई महाराजा जनकपुर पहुंचते हैं और अपने पराक्रम को दिखाते हुए पिनाक धनुष को उठाने का प्रयास करतें हैं लेकिन सभी असफल होते हैं तभी मुनि विश्वामित्र के आदेश से श्रीरामजी भव्य धनुष पिनाक को उठाने में सफल हो जाते हैं , और प्रत्यंचा चढ़ाते समय धनुष भंग हो जाता है , महाराज जनक की प्रतिज्ञा अनुसार सीता जी श्रीरामजी  को वरमाला पहना देती हैं तभी दूरस्थ भगवान परसुराम जी को आभास होता है कि कुछ हुआ है वे मन की गति से तुरंत जनकपुर आतें हैं जहां उनका राजा जनक , श्रीराम, लक्ष्मण से संवाद होता है अंत में उनको लगता है कि विष्णुजी ने अवतार ले लिया है ।

लीला में प्रतीक दुबे ने श्रीराम , अक्षय मिश्रा ने लक्ष्मण , सम्पूर्ण चतुर्वेदी ने सीता , सुभाष परसाई ने रावण , दीपेश व्यास ने बाणासुर ,मुकेश कुमार मांडलेकर ने  दुष्ट राजा , आराध्य गार्गव ने साधु राजा और अरुण तिवारी ,पुनीत पाठक ने सुमति विमती की भूमिका निभाई । श्रीरामलीला समिति के सचिव योगेश्वर तिवारी ने बताया कि 15 अक्टूबर रविवार को सांयकाल 5 बजे से सेठानीघाट स्थित मंच से भगवान श्रीराम की भव्य बारात नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली जावेगी जो रात्रि 8 बजे पुनः सेठानी घाट मंच पर आएगी जहां , पांव पखराई की लीला का मंचन होगा । मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


No comments:

Post a Comment

पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहर्ता 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को अमृतसर से किया दस्तयाब पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुसंधान टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहर्ता 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को अमृतसर से किया दस्तयाब पुलिस अधीक्षक द्वारा अ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here