मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
आपने संकल्प लिया उससे महिलाएं जागृत होंगी, मैं अपनी उपस्थिति अभियान में जरूर दूंगी- कलेक्टर सोनिया मीणा
समाज द्वारा किया जा रहा है कार्य सराहनीय - प्रशांत खरे
विभिन्न घाटों पर साफ सफाई अभियान चलाया जाएगा- नीतू
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने की कलेक्टर से मुलाकात
एकेएन न्यूज़ नर्मदापुरम। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा हर रविवार को घाटों की साफ सफाई का अभियान शुरू किया है यह एक सराहनीय कार्य है। आप ने जो संकल्प लिया है उससे अन्य महिलाएं भी जागृत होंगी। मैं आपके कार्य से बहुत प्रभावित हूं और मुझे जब भी समय मिलेगा तो मैं इस साफ सफाई अभियान में जरूर शामिल होंगी। यह बात कलेक्टर सोनिया मीणा ने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारीयों से मुलाक़ात के दौरान कहीं।
गौरतलब है कि महासभा के पदाधिकारीगण मंगलवार को कलेक्टर से मिलने पहुंचे थे। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि यहां की महिलाएं बहुत एक्टिव हैं। मैं मातृ शक्तियों के कार्य से बहुत प्रभावित हूं। कायस्थ समाज का यह कार्य निश्चित ही सराहनीय है और इस कार्य में स्वयं भी हिस्सा जरूर लूंगी। कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता का संदेश आप लोगों के द्वारा दिया जा रहा है उसे देखकर लोग प्रेरणा जरूर लेंगे।
इसके साथ ही महासभा के पदाधिकारी डीआईजी प्रशांत खरे से भी मिलने पहुंचे। इस मौके पर महासभा की जिला अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव, जिला कार्यकारी अध्यक्ष ज्योति वर्मा ,श्रीमती प्रीति खरे जिला उपाध्यक्ष, श्रीमती सुमन वर्मा महासचिव, श्रीमती ख्याति सक्सेना सचिव, श्रीमती रश्मि वर्मा सहसचिव, उषा वर्मा मार्गदर्शक सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।
कायस्थ समाज का कार्य सराहनीय - डीआईजी प्रशांत खरे
महासभा के पदाधिकारी डीआईजी प्रशांत खरे से भी मिलने पहुंचे। इस मौके पर डीआईजी प्रशांत खरे ने कहा कि कायस्थ महासभा द्वारा अभियान चलाया जा रहा है यह सराहनीय है। सभी समाजों को इनसे प्रेरणा लेकर साफ सफाई का कार्य करना चाहिए। डीआईजी प्रशांत खरे ने कहा कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का यह स्वच्छ भारत अभियान अच्छा काम है। इसके लिए समाज के सभी लोग बधाई के पात्र हैं। श्री खरे ने कहा कि ऐसे कार्य समाज करता है तो समाज को अन्य लोगों को भी इससे जोड़ना चाहिए।
सभी घाटों पर की जाएगी साफ सफाई- नीतू
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की जिलाध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव ने कहा कि अभियान के दौरान सभी घाटों पर सफाई की जाएगी। रविवार को यह अभियान चलेगा और पदाधिकारी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। साफ सफाई अभियान के अलावा समाज द्वारा विभिन्न कार्य भी किए जाएंगे।
समाज सरकार की मंशा अनुरूप कार्य कर रही है- ज्योति
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा समाज की कार्यकारी अध्यक्ष ज्योति वर्मा ने कहा कि अभियान के दौरान सभी घाटों पर साफ सफाई की जाएगी। मुख्यमंत्री की थीम पर यह कार्यक्रम चलाया गया है। सरकार के मंशानुरूप साफ-सफाई अभियान चलाया गया है। वहीं एक पेड़ लगाने का काम भी किया जाएगा। इसके साथ ही समाज द्वारा गरीब, बुजुर्ग और बच्चों को कपड़े वितरित करने का कार्यक्रम भी चलाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment