कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल ने मालाखेडी रेशम परिसर का भ्रमण किया ककून विक्रय की प्रक्रिया का अवलोकन कर व्‍यापारियो एवं किसानों से संवाद किया - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 19 November 2024

कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल ने मालाखेडी रेशम परिसर का भ्रमण किया ककून विक्रय की प्रक्रिया का अवलोकन कर व्‍यापारियो एवं किसानों से संवाद किया


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री  दिलीप जायसवाल ने मालाखेडी रेशम परिसर का भ्रमण किया

ककून विक्रय की प्रक्रिया का अवलोकन कर व्‍यापारियो एवं किसानों से संवाद किया


एकेएन न्यूज़ नर्मदापुरम। कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को मालाखेड़ी नर्मदापुरम के रेशम परिसर का भ्रमण कर परिसर का अवलोकन किया। 

भ्रमण के दौरान मंत्री श्री जायसवाल ने मालाखेड़ी ककून मार्केट में कृषकों के द्वारा उनके ककून विक्रय की प्रक्रिया का अवलोकन किया तथा इस दौरान उन्‍होने देश के कर्नाटक तथा पश्चिम बंगाल से आये व्यापारियों से तथा मार्केट में उपस्थित किसानों से संवाद किया। मंत्री श्री जायसवाल ने किसानों से चर्चा की किसानों ने बताया कि म०प्र० सिल्क फेडरेशन की दरों की अपेक्षा मार्केट में अधिक दरें प्राप्त हो रही हैं। जिससे किसानों में प्रसन्नता हैं।

 मंत्री श्री जायसवाल ने म०प्र० सिल्क फेडरेशन की क्रय दरें बाजार अनुरूप ककून दरें संशोधित करने के निर्देश दिए। जिससे म.प्र. सिल्क फेडरेशन भी ककून क्रय कर सकेगा व स्थापित मशीनें संचालित रहेंगी। म.प्र. सिल्क फेडरेशन ककून उत्पादन से वस्त्र उत्पादन तक की पूरी प्रक्रिया संचालित करेंगे, जिससे धागाकरणों व ट्विस्टिंग बुनकरों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा। सिल्क समग्र 2 लागू की जावेगी, जिससे किसानों को लाभ होगा।

 मंत्री श्री जायसवाल ने परिसर में संचालित रेशम वस्त्र बुनाई कार्य का अवलोकन किया एवं प्राकृत शोरूम का भी अवलोकन किया। इस दौरान कुटीर एवं ग्रामाद्योग विभाग के अन्य घटक के अधिकारी भी उपस्थित थे। बताया गया कि रेशम के समग्र विकास के लिए ज्वाइंट वेंचर एस.पी.वी., ए.डी.वी. आदि विकल्पों पर भी विचार किया जाएगा और किसानों की रेशम फसल की बीमा योजना तैयार की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिला रेशम अधिकारी रविन्‍द्र सिंह उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment

स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का रंगारंग उत्सव

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का रंगारंग उत्सव नर्मदा पुरम। स्प्रिंगडेल्स सीनियर ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here