मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
एनसीसी कैडेटों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी
राष्ट्र की एकता एवं अखंडता का संदेश एनसीसी कैडेट्स के द्वारा दिया गया
एकेएन न्यूज़ नर्मदापुरम। 13एम.पी. बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में मंगलवार को एनसीसी कैडेट्स के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र की एकता एवं अखंडता का संदेश सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से दिया गया। वहीं भारत की सांस्कृतिक विविधता को शानदार तरीके से प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों का मनमोह लिया।
कैडेट्स के द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक धरोहर को अपने रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत किया। प्रतिभागी कैडेट्स को अंत में कमान अधिकारी के द्वारा पुरस्कृत किया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन एनसीसी कैडेट्स के द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के संचालन के दौरान समस्त एनसीसी अधिकारी एवं पीआई स्टाफ उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment