मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता संपन्न
विजेता एवं उप विजेता टीमों को महाविद्यालय के प्रबंधक अरुण शर्मा एवं प्राचार्य डॉ ज्योत्सना खरे द्वारा दी ट्रॉफी
सभी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दी
एकेएन न्यूज़ नर्मदा पुरम। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय वालीबॉल पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन एन ई एस शिक्षा महाविद्यालय नर्मदापुरम मे बुधवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक अरुण शर्मा एवं पंडित रामलाल शर्मा शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रिंस जैन ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस प्रतियोगिता में जिले की 6 टीमों ने भाग लिया जिसमें शासकीय नर्मदा महाविद्यालय ,शासकीय महाविद्यालय हरदा ,कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा, एमजीएम इटारसी ,एसडीएम सिवनी मालवा एवं एन ई एस शिक्षा महाविद्यालय नर्मदापुरम की टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच शासकीय नर्मदा महाविद्यालय एवं एसडीएएम सिवनी मालवा के बीच संपन्न हुआ।
जिसमें नर्मदा महाविद्यालय विजेता एवं एसडीएएम उपविजेता रहा। इस अवसर पर नर्मदा महाविद्यालय के प्रोफेसर महेश मानकर, शासकीय महाविद्यालय हरदा कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी राहुल सराठे ,एमजीएम इटारसी के क्रीड़ा अधिकारी संजीव कैथवास तथा महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ संजय गार्गव, प्रो डा हरिमोहन लौवंशी क्रीड़ा अधिकारी रविशंकर मिश्रा, प्रवीण मीणा, श्रीमती अंबिका राजपूत एवं रिया केवट उपस्थित रहे। प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद विजेता एवं उप विजेता टीमों को महाविद्यालय के प्रबंधक अरुण शर्मा एवं प्राचार्य डॉ ज्योत्सना खरे द्वारा ट्रॉफी दी गई। एवं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
मैच के बाद संभाग स्तरीय मैच के लिए जिला नर्मदापुरम टीम का चयन किया गया तथा आगामी 23 नवंबर को महाविद्यालय में ही संभाग स्तरीय मैच का आयोजन होगा।जिसमें नर्मदापुरम तथा भोपाल संभाग की टीमों के बीच प्रतियोगिता आयोजित होगी।
No comments:
Post a Comment