जिला स्तरीय क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया हुनर - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 13 November 2024

जिला स्तरीय क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया हुनर


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


जिला स्तरीय क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया हुनर 


एकेएन न्यूज़ नर्मदा पुरम। पंडित रामलाल शर्मा कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन नर्मदा पुरम में 11 नवंबर को जिला स्तरीय क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर के विभिन्न महाविद्यालय से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया महाविद्यालय में प्रतियोगिता के निर्णायकों के रूप में डॉ श्रुति मालवीय, श्रीमती निधि दुबे प्राचार्य सेमी रिटर्न स्कूल जुमेराती, श्रीमती सुनीता राज व्याख्याता सीनियर सेकेंडरी स्कूल इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की रचनात्मकता और कलात्मक कौशल को मंच प्रदान करना था। 

प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति के विविध आयाम पर मॉडल तैयार किया जैसे  की प्रकृति संरक्षण, भारतीय संस्कृति ,ऐतिहासिक धरोहर और आधुनिक विकास प्रत्येक विद्यार्थी ने अपने मॉडल में बारीकी से विभिन्न भावनाओं और विचारों को उकेरा , प्रतिभागियों के कलात्मक कौशल की दर्शकों और निर्णायकों ने सराहना की निर्णय को ने विद्यार्थियों के मॉडल का मूल्यांकन कलात्मक, बारीकी , और विषय की प्रस्तुति, के आधार पर किया। 

प्रथम स्थान चंद्रेश सराठे ,एस.बी.पीजी.कॉलेज पिपरिया द्वितीय स्थान दुर्गा सूर्यवंशी शासकीय गृह विज्ञान होम साइंस कॉलेज नर्मदापुरम तृतीय स्थान दिव्यांश लोवंशी शासकीय कुसुम पीजी कॉलेज सिवनी मालवा मैं प्राप्त किया। प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ प्रिंस जैन के द्वारा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। 

महाविद्यालय के प्राचार्य ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों में आत्मविश्वास और उनकी कलात्मक प्रतिभा को विकसित करने में सहायक होती है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।



No comments:

Post a Comment

स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का रंगारंग उत्सव

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का रंगारंग उत्सव नर्मदा पुरम। स्प्रिंगडेल्स सीनियर ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here