आबकारी विभाग द्वारा नववर्ष के मद्देनजर औद्योगिक क्षेत्र इटारसी में संचालित होटलों ढाबों पर अवैध रूप से मदिरापान , विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 30 December 2024

आबकारी विभाग द्वारा नववर्ष के मद्देनजर औद्योगिक क्षेत्र इटारसी में संचालित होटलों ढाबों पर अवैध रूप से मदिरापान , विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


*आबकारी विभाग द्वारा नववर्ष के मद्देनजर औद्योगिक क्षेत्र इटारसी में संचालित होटलों ढाबों पर अवैध रूप से  मदिरापान , विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान

 

 कार्यवाही कर 67 पाव देशी शराब  28 क्वाटर अंग्रेजी शराब  5 बोतल बीयर जप्त अनुमानित कीमत 9000/- रुपए* 


 *नर्मदापुर।  कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा  नववर्ष को दृष्टिगत रखते हुए होटल ढाबों पर  अवैध रूप से मदिरापान एवं शराब विक्रय  के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में* वृत औद्योगिक क्षेत्र इटारसी में दिनांक 29/12/2024 को आबकारी टीम द्वारा अनेक ढाबो पर अवैध शराब विक्रय की सूचना मिलने पर दबिश कार्यवाही की गई। अनेक ढाबों की गहन तलाशी लेने पर मुस्कान ढाबा खेड़ा, यादव ढाबा खेड़ा,  काका ढाबा धोखेड़ा , राजीव ढाबा धोखेड़ा एवं रंजीत ढाबा पथरोटा में अवैध शराब विक्रय हेतु रखे गए देशी शराब के 67 क्वार्टर, अंग्रेज शराब व्हिस्की के 28 क्वार्टर एवं बीयर की 5 बोतले जप्त की गई। इन सभी ढाबो के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी एक्ट के तहत कुल 5 प्रकरण कायम किए गए I  जप्त की गई देशी एवं अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत 9,000/-है I 

कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू  आबकारी आरक्षक गोपाल रघुवंशी एवं दुर्गेश पठारिया  आदि आबकारी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। *जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर  द्वारा आगामी नववर्ष के संदर्भ  में आबकारी कार्यपालिक स्टाफ को निर्देशित किया गया हे  जिले संचालित होटलों ढाबों पर  अवैध रूप से  मदिरापान एवं विक्रय किए जाने पर तत्काल कार्यवाही की जाए होटल ढाबों पर  (ओकेसनल) FL 5 लायसेंस  लिए बिना यदि मदिरापान किया जाता हे तो संबंधित होटल संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही की  जाएगी*


No comments:

Post a Comment

नपाध्यक्ष ने की आवेदनों पर जनसुनवाई, संबल का जांच उपरांत बनेगा कार्ड

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ नपाध्यक्ष ने की आवेदनों पर जनसुनवाई, संबल का जांच उपरांत बनेगा कार्ड  नर्मदापुरम्। प्रति गुरूवार को जनसुनवाई नगरपालि...

Post Top Ad

Responsive Ads Here